script

एसडीओ बोले-निर्माण कार्य में नहीं हुई लापरवाही, असामाजिक तत्वों ने की है तोडफ़ोड़

locationकटनीPublished: Jul 15, 2019 09:47:35 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा स्थित के करौदी स्थित देश के भौगोलिक केंद्र बिंदू में हुए 61 लाख रुपये से हुए सौंदर्यीकरण का मामला

construction negligence

केंद्र बिंदू करौदी।

कटनी. ढीमरखेड़ा. जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से सालभर पहले 61 लाख रुपये से तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा स्थित देश के भौगोलिक केंद्र बिंदू करौदी का आरइएस विभाग सौंदर्यीकरण कराया गया था। सौंदर्यीकरण होने के कुछ ही दिन बाद शैलानियों के बैठने के लिए रखी गई सीमेंट की कुर्सियां क्षतिग्रस्त हो गई है। जमीन में लगे मार्बल भी जगह-जगह पर उखड़े पड़े हैं, लेकिन आरइएस विभाग के अफसर केंद्र बिंदू में गुणवत्ताविहीन कार्य हुआ है, इसको मानने तैयार नहीं है। आरइएस विभाग के एसडीओ एके सिनगौर का कहना है कि सौंदर्यीकरण का कार्य गुणवत्ताविहीन नहीं हुआ है। तोडफ़ोड असामाजिक तत्वों ने की है। इसका कारण यह है कि केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं है। दूसरी ओर केंद्र बिंदू में झूलते तारों को लेकर विद्युत वितरण कंपनी के नीरज कुचिया ने कहा कि उमरियापान जेई को सख्त निर्देश दिए गए है। भौगोलिक केंद्र बिंदू के पास झूलती बिजली की तारों का जल्द से जल्द सुधार कार्य कराया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो