scriptसड़क पर बेतरतीब खड़े हो रहे ऑटो चालकों को पुलिस ने खदेड़ा | Police chased away the auto drivers who were standing randomly on the | Patrika News

सड़क पर बेतरतीब खड़े हो रहे ऑटो चालकों को पुलिस ने खदेड़ा

locationकटनीPublished: Sep 28, 2019 10:50:47 am

Submitted by:

dharmendra pandey

गर्ग चौराहा, जिला अस्पताल, बरही रोड और थाना तिराहा के पास खड़े ऑटो चालकों पर की कार्रवाई, 16 पर लगाया जुर्माना
 

Auto

सड़क पर खड़े ऑटो रिक्शा।

कटनी. शहर की यातायात व्यवस्था को बिगाडऩे वाले ऑटो चालकों पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। 16 ऑटो चालकों पर जुर्माना लगाया है। शहर में ऑटो रिक्शा को खड़ा करने के लिए अलग-अलग जगह पर स्थान निर्धारित किया गया है, इसके बावजूद ऑटो रिक्शा चालक तय स्थान पर वाहन नहीं खड़ा कर रहे। बेतरतीब वाहन खड़ा करने की वजह से शहर में जाम की स्थिति निर्मित होती है। शहर का यातायात बाधित होता है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को कोतवाली टीआइ वीके विश्वकर्मा ने जिला अस्पताल, कोतवाली तिराहा, गर्ग चौराहा, बरही रोड व जीआरपी के सामने निर्धारित स्थान पर खड़ा न होने वाले ऑटो रिक्शा चालकों को भगाया। कुछ को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया।
पुलिस को देखते ही भागे
शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे के लगभग जैसे ही पुलिस कार्रवाई करने थाना तिराहा पहुंची तो यहां पर बेतरतीब ऑटो खड़ा करने वाले चालक भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा किया और पकड़कर कोतवाली परिसर में खड़ा कराया। कोतवाली टीआइ विश्वकर्मा ने बताया कि यातायात व्यवस्था को बिगाडऩे वाले 16 ऑटो रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की गई है। लगभग 7 से 8 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। कार्रवाई के दौरान रूपाली यादव, निखत खान, महेश चौधरी, त्रिलोकी, सतीश, गौरीशंकर व श्रवण मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो