scriptविजयराघवगढ़ एसडीओपी को रात्रि में करनी थी गस्त, भेजा एसआई को, फिर टूटा ताला | Not stopping theft incident | Patrika News

विजयराघवगढ़ एसडीओपी को रात्रि में करनी थी गस्त, भेजा एसआई को, फिर टूटा ताला

locationकटनीPublished: Feb 01, 2019 11:26:41 am

Submitted by:

dharmendra pandey

रातभर 20 से अधिक पुलिसकर्मी करते रहे गस्त, इधर मुख्य मार्ग पर संचालित कपड़े की दुकान पर हुई चोरी
 

Not stopping theft incident

Not stopping theft incident

कटनी. शहर में सक्रिय अज्ञात चोरों के गिरोह ने रात्रि में गस्त करने कर रहीं पुलिस की पोल खोल कर रख दी है। अज्ञात चोरों ने लगातार तीसरे दिन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शहर के स्टेशन रोड स्थित मुख्य मार्ग पर संचालित कपड़े की दुकान पर चोरों ने धावा बोला और दुकान में रखे नगदी व कपड़े पार कर दिए। दूसरी ओर चोरों पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार-बुधवार रात 20 से अधिक पुलिसकर्मी गस्त करते रहे और सड़क किनारे संचालित दुकान में चोर बारीकी से सफाई करते रहे। दुकान से 100 मीटर की दूरी पर डायल 100 का प्वांइट भी बना हुआ है, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। रात्रि गस्त की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी भी औपचारिका निभा रहे। सूत्रों की मानें तो मंगलवार को विजयराघवगढ़ एसडीओ को रात्रि गस्त करनी थी, लेकिन वे नहीं आए। उन्होंने अपनी जगह पर किसी एसआइ को गस्त पर भेजा। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन के मुख्यमार्ग पर संचालित नई बस्ती निवासी महेंद्र राय की कपड़े की दुकान संचालित है। मंगलवार रात दुकान बंदकर वे घर चले गए। सुबह 10 बजे जब दुकान खोलने पहुंचे तो काउंटर टूटा मिला। दूसरी मंजिल पर जाकर देखा तो दरवाजा भी टूटा था। काउंटर में रखे 10 हजार रुपये भी गायब मिले। इसके अलावा इतने रुपये के कपड़े भी नहीं मिले। दुकानदार ने बताया कि दूसरी बार उसकी दुकान में चोरी की वारदात हुई। इधर, घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की। प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया।

………………..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो