scriptजानिए बिजली कंपनी क्यों नही लगा रही पुलिस के पेट्रोप पंप पर ट्रांसफार्मर | even in three months did not find transformer | Patrika News

जानिए बिजली कंपनी क्यों नही लगा रही पुलिस के पेट्रोप पंप पर ट्रांसफार्मर

locationकटनीPublished: Jun 15, 2019 10:56:25 am

Submitted by:

dharmendra pandey

साढ़े तीन माह में भी नहीं लग पाया ट्रांसफार्मर, बिजली के इंतजार में शुरू नहींं हो पा रहा पुलिस का पेट्रोल पंप, पुलिस वेलफेयर सोसायटी के नाम पर पुलिस लाइन झिंझरी में खोला जा रहा है पंप

katni police

बिजली के इंतजार मेें खड़ा पेट्रोल पंप।

कटनी. पुलिस लाइन झिंझरी में पुलिस वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से पेट्रोल पंप बनकर तैयार है लेकिन पिछले साढ़े तीन माह से ट्रांसफार्मर न लगने के कारण शुरू नहीं हो पा रहा है। पेट्रोल पंप के लिए अलग से ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा रुपये तो जमा कर दिए गए, लेकिन अब तक बिजली कंपनी के अधिकारी ट्रांसफार्मर नहीं लगवा पाए हैं। रुपये दिए हुए साढ़े तीन माह से अधिक का समय भी बीत गया है। इसके अलावा अभी तक खाद्य विभाग से लाइसेंस भी नहीं मिला है। पेट्रोल पंप से होने वाली आय से पुलिस वेलफेयर से जुड़े काम कराए जाने हैं। साथ ही विभाग के पदस्थ कर्मचारियों के बेरोजगार घूम रहे परिजनों को रोजगार देना भी विभाग का उद्देश्य है लेकिन उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। साल 2018 से पंप का काम प्रारंभ किया गया था। लगभग साढ़े तीन माह पूर्व काम पूरा हो चुका है और अब बिजली कनेक्शन होने का इंतजार किया जा रहा है।
-बिजली की व्यवस्था नहीं होने की वजह से काम रुका हुआ है। कंपनी के अधिकारियों से बात हुई है, जल्द ही ट्रांसफार्मर लगवाने को कहा गया है।
राघवेंद्र भार्गव, रक्षित निरीक्षक।
-काम चालू करवा दिया गया है। एक दो दिन के भीतर ही पेट्रोल पंप के पास ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा।
प्रशांत वैद्य, कार्यपालन यंत्री, शहर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो