scriptजानिए कर्नाटक मतदान के बाद लगातार क्यों बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के भाव | Diesel and petrol prices have increased due to the Karnataka elections | Patrika News

जानिए कर्नाटक मतदान के बाद लगातार क्यों बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के भाव

locationकटनीPublished: May 25, 2018 10:37:44 am

Submitted by:

dharmendra pandey

तेल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से उपभोक्ताओं की जेब हो रही ढीली

petrol

petrol

कटनी. कर्नाटक चुनाव का मतदान होने के बाद से डीजल-पेट्रोल के दामों में बेतहासा वृद्धि हुई है। १२ मई को मतदान होने के बाद १४ मई से तेल के दाम बढऩा शुरू हुए। ११ दिन के भीतर डीजल ८.७३ रुपये व पेट्रोल १०.०५ पैसा प्रति लीटर महंगा हो गया। डीजल-पेट्रोल के दामों में हो रही वृद्धि से उपभोक्ताओं की जेबे ढीली हो रही है। हर दिन डीजल में २३पैसे व पेट्रोल में १५ से लेकर ५५ पैसे तक की वृद्धि हो रही है।
जिले के पंप संचालकों की माने तो २७ मार्च को चुनाव आयुक्त ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा की। २४ अप्रैल तक जैसे ही जैसे ही चुनावी माहौल ने जोर पकड़ा तो तेल के दामों में वृद्धि थम गई। १२ मई को मतदान होते ही १४ मई से डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि शुरू हो गई। बतादें कि २४ अप्रैल को डीजल ७०.०४ रुपये प्रति लीटर था, जबकि पेट्रेाल ८०.८६ पैसा प्रति लीटर था। इसके बाद १४ मई को पेट्रोल के दाम में २१ पैसे की वृद्धि हुई। यह ८१.५ रुपये के भाव पर पहुंच गया। इसी तरह से डीजल में २६ पैसे की वृद्धि हुई। १२ मई तक ७०.४ रुपये प्रति लीटर होने के बाद १३ मई को यह ७०.३० पैसा हो गया।
११ दिन में इस तरह से बढ़े डीजल के दाम

तारीक दाम
१४ मई ७०.३०
१५ मई ७०.५३
१६ मई ७०.७५
१७ मई ७०.९८
१८ मई ७१.२९
१९ मई ७१.५३
२० मई ७१.८१
२१ मई ७२.०७
२२ मई ७२.३५
२३ मई ७२.६२
२४मई ७२.८१
११ दिन में इस तरह से बढ़ा सादा व सुपर प्रीमियम पेट्रोल के दाम

तारीख सादा पेट्रोल सुपर पेट्रोल
१४ मई ८१.०७ ८३.८५
१५ मई ८१.२२ ८४.०१
१६ मई ८१.३७ ८४.१६
१७ मई ८१.६० ८४.३८
१८ मई ८१.८९ ८४.६८
१९ मई ८२.२० ८४.९८
२० मई ८२.५३ ८५.३२
२१ मई ८२.८७ ८५.६५
२२ मई ८३.१८ ८५.९६
२३ मई ८३.४८ ८६.२७
२४मई ८४.०३ ८६.६०
………………………..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो