scriptश्वानों से बचने घर में घुसा चीतल, फिर हुआ ये… | Chital injured woman | Patrika News

श्वानों से बचने घर में घुसा चीतल, फिर हुआ ये…

locationकटनीPublished: Mar 27, 2018 12:17:15 pm

Submitted by:

mukesh tiwari

सींग मारकर महिला को किया घायल, ढीमरखेड़ा तहसील के झिर्री गांव की घटना

Chital injured woman

Chital injured woman

कटनी. ढीमरखेड़ा तहसील के झिर्री गांव में जंगल से भटककर गांव के नजदीक पहुंचे एक चीतल को श्वानों ने खदेड़ा। उनसे बचने के लिए चीतल एक घर में घुस गया और घर में मौजूद महिला को सींग मारकर घायल कर दिया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार झिर्री गांव निवासी गेंदाबाई पति भगवानदास अहीर ३५ वर्ष अपने घर में काम कर रही थी। सुबह ६ बजे के लगभग एक चीतल को श्वानों ने खदेड़ा तो वह महिला के घर में घुस गया और उसने महिला के पेट में सींग मारकर उसे घायल कर दिया। परिजनों ने उसे भगाया तो वह बाहर जाकर श्वानोंं का शिकार बन गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी। जिसमें मौके पर पहुंचे वन अमले ने चीतल के शव को कब्जे में लेने के साथ ही महिला को उमरियापान अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बाघों का गांवों की ओर नहीं हुआ मूवमेंट
कटनी. बरही वन परिक्षेत्र के कुआं-करौंदी बीट में पिछले कई दिनों से घूम रहे बाघों की तीसरे दिन भी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से आई टीम ने हाथियों के माध्यम से ट्रैकिंग की। दिनभर में मादा बाघ व उसके दोनों शावक जंगल से बाहर नहीं आए और गांवों की ओर उनका मूवमेंट देखने को नहीं मिला। टीम के साथ ही २४ घंटे जिले के वन विभाग का अमला भी उनकी निगरानी कर रहा है ताकि बाघ गांव वालों को नुकसान न पहुंचा सकें। खितौली क्षेत्र रेंजर आरके मरकाम ने बताया कि बाघों से बचाव को लेकर भी ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है। खितौली क्षेत्र के बम्होरी में एक दिन पहले तेंदुए ने गौशाला में घुसकर एक बछड़े का शिकार किया था। जिसके बाद बम्होरी में भी लोग तेंदुए की मौजूदगी से दहशत में थे। वन विभाग के गश्ती दल ने रविवार की रात को भी गश्त की लेकिन टीम को गांव के आसपास तेंदुआ नहीं दिखाई दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो