script400 लीटर डीजल व पानी निकालने की मशीन जब्त, जानिए क्यों | 400 leetar deejal va paanee nikaalane kee masheen jabt, jaanie kyon | Patrika News

400 लीटर डीजल व पानी निकालने की मशीन जब्त, जानिए क्यों

locationकटनीPublished: Mar 29, 2019 10:37:53 am

Submitted by:

dharmendra pandey

एफएसटी ने दुढ़हा मोड़ स्थित ढाबे पर की कार्रवाई

400 leetar deejal va paanee nikaalane kee masheen jabt

400 leetar deejal va paanee nikaalane kee masheen jabt

कटनी. थाना क्षेत्र ढीमरखेड़ा के अतंर्गत आने वाले दुढ़हा मोड़ पर गुरुवार सुबह एफएसटी दल ने दबिश दी। ढ़ाबा से 400 लीटर डीजल व एक डीजल निकालने वाली मशीन को जब्तकर पंचनामा कार्रवाई की। उल्लेखनीय ह ैकि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होटलों, ढ़ाबों सहित अन्य सड़क पर से निकलने वाले वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को एफएसटी टीम प्रभारी हेमेंद्र मीणा दुढहा मोड़ स्थित ढाबा की जांच करने पहुंचे। यहां पर स े400 लीटर डीजल से भरे दो ड्रम, दो खाली ड्रम, 5 लीटर का बांट, 20 लीटर के दो खाली गुम्मे सहित एक तेल निकालने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पानी की मशीन को जब्त किया। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 3/7इसी एक्ट के तहत कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान ढीमरखेड़ा थाने के एएसआइ विष्णु शंकर जायसवाल और मानसिंह मार्कों सहित अन्य लोग मौजूद रहे। एफएसटी ने दुढ़हा मोड़ स्थित ढाबे पर की कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो