scriptकटिहार:प्रेमी युगल को रोक कर सरेराह की युवक से मारपीट,धडल्ले से वायरल हो रहा वीडियो | violence with love couple in katihar,video viral | Patrika News

कटिहार:प्रेमी युगल को रोक कर सरेराह की युवक से मारपीट,धडल्ले से वायरल हो रहा वीडियो

locationकटिहारPublished: Jul 18, 2018 04:01:07 pm

Submitted by:

Prateek

लगातार वारयल हो रहे इन वीडियो ने इस बात को भी जाहिर कर दिया है कि अपराध किस कदर बढ रहे है साथ ही लोग सोशल मीडिया की के इस दौर में तकनीक का प्रयोग गलत कामों के लिए कर रहे है…

marpit

marpit

(कटिहार): जिले से प्रेमी युगल को रोककर उससे मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब इस घटना का वीडियो वायरल होता हुआ सभी के मोबाइल तक पहुंच गया। इस वीडियो में बदमाश युवक को बड़ी बेहरहमी से बेल्टों से पीटते नजर आ रहे है।


दुष्कर्म और छेड़छाड के वायरल होते वीडियो ने पहले ही सूबे की छवी को धूमिल कर दिया है। ऐसे में अब लोगों को रोककर उनके साथ मारपीट करने वाले वीडियो सामने आ रहे है। ऐसा ही एक वीडियो कटिहार जिले से वायरल हुआ जिसमे बदमाशों का एक समूह एक युवक की बरबरता से पीटाई कर रहा है।

यह है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। एक युवक और एक युवती मोपेड पर बैठ कर गरभेली रोड पर गुजरे तभी मनचलों ने दोनों को रोका और उनसे पूछताछ करने लगे। बदमाशों ने दोनों से उनकी नीजी जानकारी मांगनी चाही। पूछताछ के दौरान प्रेमी प्रेमीका होने की बात सामने आने के बाद बदमाशों ने युवक को सरेराह बूरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। युवती छोड़ देने की गुहार लगाती रही पर बदमाशों ने एक ना सुनी। शरारती तत्व बेल्ट से युवक को पीटते रहे। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग वहां इक्टठा हो गए। उन्होंने दोनों को बदमाशों के चंगुल से छुटकारा दिलाया। दोनों बड़ी मुश्किल से मौका पाकर वहां से निकले। एक बदमाश ने इस घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो तेजी से फैल रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस हरकत में आ गई। मामले की जांच जारी है पर आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से दूर हैं।


बता दें कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से महिलाओं के साथ छेड़छाड और दुष्कर्म वीडियो सामने आ रहे है। हाल ही में मुख्यमंत्री के गृह जिले नवादा से भी एक किशोरी के साथ छेड़खानी का वीडियो वायरल हुआ था। लगातार वारयल हो रहे इन वीडियो ने इस बात को भी जाहिर कर दिया है कि महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध किस कदर बढ रहे है साथ ही लोग सोशल मीडिया की के इस दौर में तकनीक का प्रयोग गलत कामों के लिए कर रहे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो