scriptअखिलेश एयरपोर्ट प्रकरण: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बाद यहां सपाइयों का प्रदर्शन, सड़क जाम कर योगी का पुतला फूंका, सरकार विरोधी नारे लगाए | SP workers protest in kasganj after allahabad university lathicharge | Patrika News

अखिलेश एयरपोर्ट प्रकरण: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बाद यहां सपाइयों का प्रदर्शन, सड़क जाम कर योगी का पुतला फूंका, सरकार विरोधी नारे लगाए

locationकासगंजPublished: Feb 12, 2019 04:43:29 pm

Submitted by:

suchita mishra

jamअखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद से सपा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है।

jam

jam

कासगंज। समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद से सपा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। इसको लेकर जगह जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। हाल ही इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में भी हिंसक प्रदर्शन हुआ जिसके चलते सांसद धर्मेंद्र यादव घायल हो गए। स्थिति संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
इसी कड़ी में अब कासगंज में भी सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। सपा कार्यकर्ताओं ने बिलराम गेट चौराहे पर बैठकर मथुरा बरेली हाइवे जाम कर दिया। इसके बाद मोदी और योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए और सीएम योगी का पुतला फूंका। जाम की सूचना मिलने पर सदर एसडीएम सुनील सिंह, सीओ आईपी सिंह भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। सपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि बीजेपी की सरकार भ्रष्टों की सरकार है। ये लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में नहीं जाने दिया। इन्होंने तानाशाही की सीमा लांघ ली है इसलिए मजबूर होकर सपाइयों को सड़कों पर उतरना पड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो