scriptदीपावली से पहले पुलिस ने कसा सट्टा किंग पर शिकंजा, कथित पत्रकार का नाम भी आया सामने | Satta king Arrested with So Called journalist Connection | Patrika News

दीपावली से पहले पुलिस ने कसा सट्टा किंग पर शिकंजा, कथित पत्रकार का नाम भी आया सामने

locationकासगंजPublished: Oct 23, 2018 06:37:43 pm

सट्टेबाज ने एक कथित पत्रकार के द्वारा सट्टेबाजों से महीनादारी वसूलने की भी बात बताई है।

satta king

दीपावली से पहले पुलिस ने कसा सट्टा किंग पर शिकंजा, कथित पत्रकार का नाम भी आया सामने

कासगंज। कासगंज पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक सट्टा माफिया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सट्टेबाज ने एक कथित पत्रकार के द्वारा सट्टेबाजों से महीनादारी वसूलने की भी बात बताई है।
यह भी पढ़ें

फर्जी आधार पर सिम अलॉट करा दे रहे थे आपराधिक वारदात को अंजाम, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

जनपद कासगंज में जुआ, सट्टा, शराब के खिलाफ एसपी अशोक कुमार शुक्ल के द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है, जिसका असर भी अब देखने को मिल रहा है। एसपी ने चार्ज संभालते ही सट्टेबाजों सट्टा छोड़ने की नसीहत के साथ सख्त चेतावनी भी दी थी। जिसके तहत पुलिस सट्टे के खिलाफ काफी सक्रिय हो गई। आज इसी क्रम में कासगंज सदर की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम नगला समस में छापामार कार्रवाई करते हुए सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए अभियुक्त ब्रह्मपाल पुत्र पीताम्बर निवासी मजीदपुर को धर दबोचा।
यह भी पढ़ें

VIDEO पत्नी मीरा यादव के आरोपों पर सभापति रमेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, पूर्व विधायक बेटे के साथ आए सामने

कथित पत्रकार पर भी होगी कार्रवाई

पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि एक कथित पत्रकार ने सट्टे की पर्ची लिखते उसका वीडियो बना लिया और खबर टीवी पर चलाने का भय दिखाकर उससे रुपए की मांग की गई लेकिन रुपए नहीं दिए जाने पर वीडियो वायरल कर दिया। वहीं गिरफ्तार सट्टेबाज अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में सट्टे की पर्ची खाईबाड़ी की डायरी व 730 रुपए नकद बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि सट्टा माफिया के साथ कथित पत्रकार के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ताकि सट्टे का कारोबार पूरी तरह से बंद हो सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो