scriptसट्टा किंग गिरफ्तार, वाट्सएप से चला रहा था ‘गोरखधंधा’ | satta king arrested by kasganj police | Patrika News

सट्टा किंग गिरफ्तार, वाट्सएप से चला रहा था ‘गोरखधंधा’

locationकासगंजPublished: May 16, 2019 05:24:37 pm

गिरफ्तार हुआ सट्टा किंग अन्य जनपदों में भी सट्टे का जाल बिछाये हुए था।

Satta king

सट्टा किंग गिरफ्तार, वाट्सएप से चला रहा था ‘गोरखधंधा’

कासगंज। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देश पर जिले की पटियाली थाना पुलिस ने अंतरजनपदीय सट्टा किंग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने सट्टा किंग से 84 हजार 660 रूपए की नकदी के अलावा एक एक्टिवा स्कूटी, मोबाइल व सट्टे की पर्चियां बरामद की हैं। इस कार्रवाई से सट्टा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
वाट्सएप पर भी चल रहा था सट्टा

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित हुई प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जिले में चार्ज भार ग्रहण करते ही सम्पूर्ण सट्टा बंद करने का संकल्प लिया था, लेकिन कुछ सट्टा संचालकों ने खाईबाड़ी बंद कर मोबाइल पर वाट्सएप के जरिए काम शुरू कर दिया । इसीको लेकर पटियाली थाना पुलिस ने थाना गांव के ऐसे सट्टा संचालक मुकेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है, जो क्षेत्र में ही नहीं अन्य जनपदों में भी सट्टे का जाल बिछाये हुए था। फिलहाल पुलिस ने मुकेश गुप्ता के कब्जे से 84,660 रूपए की नकदी के अलावा सट्टे की पर्चियां तथा एक स्कूटी बरामद की है। वहीं मुकेश गुप्ता द्वारा बताये गए तीन अन्य सट्टा संचालकों को भी तत्काल गिरफ्तार कर पुलिस को जेल भेजने के निर्देश दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो