scriptस्कूल पहुंचते ही बच्चों को पेंसिल की जगह थमा दी जाती है झाडू, साफ सफाई करते वीडियो वायरल! | govt school students cleaning classroom with broom video viral | Patrika News

स्कूल पहुंचते ही बच्चों को पेंसिल की जगह थमा दी जाती है झाडू, साफ सफाई करते वीडियो वायरल!

locationकासगंजPublished: Oct 15, 2019 05:37:21 pm

Submitted by:

suchita mishra

सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को शिक्षित करने की कोशिशों को सरकारी विद्यालयों में लगाया जा रहा पलीता।

school

school

कासगंज। एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत गांव गांव तक बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार की इन कोशिशों को स्कूल के अध्यापक ही पलीता लगा रहे हैं। ताजा मामला कासगंज तहसील के रामपुर कांतौर के प्राथमिक विद्यालय में सामने आया है। इस प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र तो स्कूल समय से पहुंच जाते हैं, लेकिन शिक्षक कब तक आएंगे, इसका कोई सही समय निर्धारित नहीं है। बच्चों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे शिक्षकों के पहुंचने से पहले विद्यालय पहुंचेंगे और स्कूल का ताला खोलकर वहां की साफ सफाई करेंगे। स्कूल में बच्चों का झाड़ू लगाते हुए वीडियो अब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

दो साल पहले सरेराह काट दिए गए थे इस शख्स के हाथ, आज भी सभी आरोपी फरार, न्याय के लिए समाधान दिवस में पहुंचा पीड़ित, देखें वीडियो

इस वीडियो के सम्बंध में बीएसए अंजली अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों से बात की गई थी। शिक्षकों ने बताया कि स्कूल की साफ सफाई की जिम्मेदारी रसोइयों को दी गई है। रसोइया न आने के कारण एक दिन उसने उसके बच्चों से झाड़ू लगवा ली। लेकिन बच्चों से झाड़ू क्यों लगवाई गई, इसके लिए पत्र प्रेषित करके स्पष्टीकरण मांगा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो