scriptहिरण्याक्ष का वध कर पृथ्वी को मुक्त कराया और सोरों में प्रकट हुए भगवान वाराह, पढ़िए पूरी कहानी | Bhagwan varah avtar story in hindi soron latest news | Patrika News
कासगंज

हिरण्याक्ष का वध कर पृथ्वी को मुक्त कराया और सोरों में प्रकट हुए भगवान वाराह, पढ़िए पूरी कहानी

भगवान विष्णु ने वाराह यानी शूकर का रूप रख पाताल में प्रवेश कर हिरण्याक्ष का वध कर पृथ्वी को मुक्त कराया, सोरों में धूमधाम के साथ मनाया भगवान वाराह का प्राकट्योत्सव
 

कासगंजSep 13, 2018 / 02:55 pm

Bhanu Pratap

varah

varah

कासगंज। आदितीर्थ और गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली कासगंज जनपद के सोरों शूकर क्षेत्र में भगवान वाराह का प्राकट्योत्सव बडे हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया। उत्सव में फूल बंगला सजाकर धार्मिक अनुष्ठान किए गए। भगवान वाराह का दुग्धाभिषेक किया। भगवान वाराह ने हिरण्याक्ष से पृथ्वी को मुक्त कराया था और सोरों में प्रकट हुए थे।
यह भी पढ़ें

आज का राशिफलः मेष और कर्क राशि के जातकों को धन लाभ का योग, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

ये है मान्यता

स्वामी विदेहानन्द गिरी जी महाराज ने बातचीत में बताया कि हिरण्याक्ष नाम का राक्षस जब समूची पृथ्वी को पाताल लोक में ले गया तब देवताओं ने भगवान विष्णु से प्रार्थना की। भगवान विष्णु ने वाराह यानी शूकर का रूप रख पाताल में प्रवेश कर हिरण्याक्ष का वध कर पृथ्वी को मुक्त कराया। पृथ्वी को अपने मुख के अग्र भाग पर रख कर सोरों नगरी में प्रकट हुए। इस कारण प्रतिवर्ष भगवान वाराह का यह प्राकट्योत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें

वीडियोः गणेश चतुर्थी के दिन कतई न करें चन्द्रमा के दर्शन, ये है वजह

शूकर क्षेत्र

जनपद कासगंज के अंतर्गत तीर्थनगरी सोरों को शूकर क्षेत्र भी कहते हैं। यहां भगवान वाराह का प्राकट्योत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में फूल बंगला सजाया गया। भगवान वाराह को छप्पन भोग अर्पित किए गए। इस मौके पर जिलाधिकारी आरपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, तहसीलदार कासगंज ने भगवान वाराह का पूजन अर्चन कर दुग्धाभिषेक किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपने आपको सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि मैं धन्य हुआ जो इस जनपद में मेरी नियुक्ति है।
यह भी पढ़ें

इस्कॉन मंदिर में पूजा करने वाले आखिर किस फिराक में थे बांग्लादेश के ये दो युवक, देखें वीडियो

मकान की दीवार ढही, पड़ोसी की मौत

घटना सहावर थाना क्षेत्र के बोंदर गांव की है। यासीन पुत्र माव खां रोजाना की तरह अपनी भैंसों को रखवाली के लिए तबेले में सो रहा था। इसी बीच पड़ोसी शब्बीर पुत्र लाल मोहम्मद का मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। जिससे यासीन की मलबे में दब गए। उन्हें मलबे से बाहर निकाला, तब तक काफी देर हो चुकी थी। यासीन की मौत हो गई। फिलहाल सहावर प्रशासन ने यासीन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक यासीन के परिजनों को दैवीय आपदा कोष से चार लाख रूपये सहायता राशि के रूप में देने का भरोसा दिलाया है।

Home / Kasganj / हिरण्याक्ष का वध कर पृथ्वी को मुक्त कराया और सोरों में प्रकट हुए भगवान वाराह, पढ़िए पूरी कहानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो