scriptगुरुवार 21 मार्च, 2019 का पंचांगः जानिए मुहूर्त, राहु काल, भद्रा का समय, होली पर क्या खाएं कि सालभर बीमार न पड़ें | Aaj ka hindu panchang 121march 2019 holi rahukal Shubh Muhurt news | Patrika News

गुरुवार 21 मार्च, 2019 का पंचांगः जानिए मुहूर्त, राहु काल, भद्रा का समय, होली पर क्या खाएं कि सालभर बीमार न पड़ें

locationकासगंजPublished: Mar 21, 2019 08:06:52 am

होली के बाद नीम की २० से २५ कोपलें २-३ काली मिर्च के साथ खूब चबा-चबाकर खानी चाहिये ।

aaj ka panchang

aaj ka panchang

दिनांक 21 मार्च 2019
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत – 2075
शक संवत -1940
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – पूर्णिमा सुबह 07:12 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी दोपहर 01:34 तक तत्पश्चात हस्त
योग – गण्ड सुबह 09:08 तक तत्पश्चात वृद्धि
राहुकाल – दोपहर 01:59 से शाम 03:29 तक
सूर्योदय – 06:45
सूर्यास्त – 18:48
दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
व्रत पर्व विवरण – धुलेंडी, धूलिवंदन, वसंतोत्सव प्रारंभ, श्री चैतन्य महाप्रभु जयंती, प्रतिपदा क्षय तिथि
विशेष – पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

केमिकल रंग कैसे छुड़ाएं
यदि किसी ने आप पर रासायनिक रंग लगा दिया हो तो तुरंत ही बेसन, आटा, दूध, हल्दी व् तेल के मिश्रण से बना उबटन रंगे हुए अंगों पर लगाकर रंग को धो डालना चाहिए | यदि उबटन लगाने से पूर्व उस स्थान को नींबू से रगड़कर साफ़ कर लिया जाय तो रंग छूटने में और अधिक सुगमता होती है |*
न खाएं खजूर
होली के बाद खजूर नहीं खाना चाहिए, ये पचने में भारी होते हैं, इन दिनों में सर्दियों का जमा हुआ कफ पिघलता है और जठराग्नि कम करता है. इसलिए इन दिनों में हल्का भोजन करें, धाणी और चना खाएं, जिससे जमा हुआ कफ निकल जाएं।
फूलों के रंग से धूप से रक्षा
इन दिनों में पलाश/केसुडे/गेंदे के फूलों के रंग से होली खेलने से शरीर के ७ धातु संतुलन में रहते हैं, इनसे होली खेलने से चमड़ी पर एक पर्त बन जाती है जो धूप की तीखी किरणों से रक्षा करती है।

होली के बाद ये खाएं
होली के बाद नीम की २० से २५ कोपलें २-३ काली मिर्च के साथ खूब चबा-चबाकर खानी चाहिये । यह प्रयोग २०-२५ दिन करने से वर्ष भर चर्म रोग, रक्त विकार और ज्वर आदि रोगों से रक्षा होती है। रोग प्रतिकारक शक्ति बनी रहती है । इसके अलावा कड़वे नीम के फूलों का रस सप्ताह या १५ दिन तक पीने से भी त्वचा रोग व मलेरिया से बचाव होता है । सप्ताह भर या १५ दिन तक बिना नमक का भोजन करने से आयु और प्रसन्नता में बढ़ोत्तरी होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो