scriptकासगंज में 9 युवक नहर में डूबे,4 को किया गया रेस्क्यू .. 5 की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी | 5 person are missing hin canal | Patrika News
कासगंज

कासगंज में 9 युवक नहर में डूबे,4 को किया गया रेस्क्यू .. 5 की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी

कासगंज जिले में पांच दोस्तों के साथ ईद की नमाज के बाद दर्दनाक हादसा हो गया। पांचों दोस्त हजारा नहर में नहाने के लिए गए थे। बताया गया है कि नहाने के दौरान वे सभी पानी के तेज बहाव को झेल न सके और डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। पीएसी की फ्लड यूनिट लापता किशोरों की तलाश करने में जुटी हुई है। वहीं जब इन किशोरों के बारे में खबर परिवार वालों को लगी तो कोहराम मच गया।

कासगंजApr 11, 2024 / 06:58 pm

anoop shukla

कासगंज में 9 युवक नहर में डूबे,4 को किया गया रेस्क्यू .. 5 की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी

कासगंज में 9 युवक नहर में डूबे,4 को किया गया रेस्क्यू .. 5 की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी

कासगंज जिले में पांच दोस्तों के साथ ईद की नमाज के बाद दर्दनाक हादसा हो गया। पांचों दोस्त हजारा नहर में नहाने के लिए गए थे। बताया गया है कि नहाने के दौरान वे सभी पानी के तेज बहाव को झेल न सके और डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। पीएसी की फ्लड यूनिट लापता किशोरों की तलाश करने में जुटी हुई है। वहीं जब इन किशोरों के बारे में खबर परिवार वालों को लगी तो कोहराम मच गया।
कासगंज में गुरुवार को पिकनिक मनाने आए 8 दोस्त नहाने के दौरान नहर में डूबने लगे। उनको डूबता देख स्थानीय युवक उसे बचाने उतरा तो वह भी डूबने लगा शोर गुल की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से 4 लोगों को बाहर निकाला गया और अन्य की तलाश में रेस्क्यू ऑपेरशन जारी है। घटना ततारपुर हजारा नहर की है।
5 लोगों की डूबने की सूचना मिलने पर डीएम सुधा वर्मा और एसपी अपर्णा रजत कौशिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लिए। गोताखोर की मदद से प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया की 9 बच्चे नहर में नहा रहे थे। जिनमे से 4 को रेस्क्यू कर लिया गया है और 5 के नहर में डूबे हैं। हमारी फ्लड पीएसी की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। स्थानीय गोताखोर को लगाया गया है। मैं और जिलाधिकारी मौके पर हैं। डूबने वाले सभी बच्चों की उम्र 14 से 22 साल है। सभी एटा के रहने वाले हैं और पिकनिक मनाने के लिए आए थे।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर एक बजे सभी लोग पिकनिक मनाने के लिए आए थे। डेढ़ बजे नहर में नहाने के लिए उतरे और थोड़ी ही देर में डूब गए। लड़कों के नहर में डूबने की सूचना परिजनों को मिली तो परिजन मौके पर पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। नहर काफी गहरी बताई जा रही है और इसमें मगरमच्छ भी रहते हैं।
इनकी तलाश जारी मुजाहिद पुत्र मेहंदी हसन, सलमान पुत्र युसूफ ,शाहिद पुत्र हासिम (18),अभिषेक ,आसिफ पुत्र अकील ।इनको किया गया रेस्क्यू शोहिल पुत्र छोटे, फेजान पुत्र सत्तर, फरमान पुत्र मुन्ने, रोहित पुत्र नगला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो