scriptमुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण | Chief ministers water handling campaign third phase | Patrika News

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण

locationप्रतापगढ़Published: Jan 19, 2018 10:28:49 am

Submitted by:

Rakesh Verma

जिला प्रमुख ने दिखाई जल स्वावलम्बन रथ को हरी झण्डी

pratapgarh
प्रतापगढ. मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का तृतीय चरण का शुभारंभ 20 जनवरी को जिलेभर में एक साथ भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रमों के साथ होगा। अभियान को जन अभियान बनाने एवं योजना की जानकारी देने के लिये विशेष रूप से तैयार ‘जल स्वावलम्बन रथ’ को बुधवार को मिनी सचिवालय से जिला प्रमुख सारिका मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर ग्राम पंचायतों को रवाना किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ वी.सी. गर्ग, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीश चन्द्र हेड़ा, प्रतापगढ़ प्रधान कारी मीणा, अरनोद प्रधान सुमन मीणा व जल ग्रहण विभाग से अधीक्षण अभियंता जीएल रोत आदि मौजूद रहे ।
72 गांवों में जल संरक्षण के विभिन्न कार्य होंगे
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ वी.सी.गर्ग ने बताया कि अभियान के तहत प्रतापगढ जिले की पांचों पंचायत समितियों की चयनित 31 ग्राम पंचायतों के 72 गांवों में जल संरक्षण के विभिन्न कार्य होंगे और सभी कार्य जून 2018 तक पूर्ण होंगे। इन गांवों में कार्यों की डीपीआर बनाई गई है और इसी अनुसार होने वाले विभिन्न कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है। जल संरक्षण के तहत तालाब गहरा कराना, एनीकट, मेड़बंदी, नाला उपचार कार्य, तालाब गहरा कराना, खेत तलाई जैसे कार्यों को सम्मिलित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पीपलखूंट पंचायत समिति के बोरी, कालाघाटी, बखतोर, केलामेला, कुपड़ा, नायन, पृथ्वीपुरा, रोहनिया एवं टामटीया, प्रतापगढ पंचायत समिति के कुलमीपुरा, धमोत्तर, नकोर, नारायण खेड़ा, बारा वरदा, मधुरा तालाब, कारूण्डा, बसेड़ा, छोटी सादड़ी पंचायत समिति के बम्बोरी, चांदोली एवं सेमरथली, अरनोद पंचायत समिति के विरावली, जाजली, बेड़मा, अरनोद, नोगावा, चुपना, अचलावदा तथा धरियावद पंचायत समिति के लोहागढ, देवला, झाड़ोली एवं पहाड़ा ग्राम पंचायतों में जल स्वावलम्बन के कार्य होंगे। उन्होंने बताया कि जल स्वावलम्बन के तीनों रथ आगामी 27 जनवरी तक चयनित ग्राम पंचायतों में पहुंचकर जनजागरण करेंगे ।
—————–
कोटपा अधिनियम की बैठक 19 को
प्रतापगढ. राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत कोटपा अधिनियम 2003 की पालना सुनिश्चित किए जाने के लिए 19 जनवरी को प्रात: 11 बजे मिनी सचिवालय में डीएलसीसी की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने दी।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो