scriptघने कोहरे से आवागमन प्रभावित, कड़ाके की सर्दी से धूजे लोग | Traffic affected due to dense fog, people shivered due to severe cold | Patrika News
करौली

घने कोहरे से आवागमन प्रभावित, कड़ाके की सर्दी से धूजे लोग

करौली. जनवरी के दूसरे सप्ताह में भी कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है। जिससे लोगों के धूजणी लगी है। मकर संक्रांति पर सुबह घना कोहरा छाया रहा। करीब 50 मीटर तक की ही दृश्यता रही। दोपहर बारह बजे धूप निकलने के बाद मौसम साफ हुआ। जिससे पहले वाहन चालकों केा कोहरे के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालाकि दोपहर को खिली धूप से सर्दी से निजात मिली। लेकिन शाम को फिर सर्दी ने जकड़ लिया। रात को ओस भी पड़ रही है। मौसम विभाग ने फिलहाल कुछ दिन और तेज सर्दी व कोहरे का अलर्ट घोषित कर रखा है। केप्शन. कर

करौलीJan 15, 2024 / 12:19 pm

Jitendra

घने कोहरे से आवागमन प्रभावित, कड़ाके की सर्दी से धूजे लोग

घने कोहरे से आवागमन प्रभावित, कड़ाके की सर्दी से धूजे लोग

घने कोहरे से आवागमन प्रभावित, कड़ाके की सर्दी से धूजे लोग करौली. जनवरी के दूसरे सप्ताह में भी कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है। जिससे लोगों के धूजणी लगी है। मकर संक्रांति पर सुबह घना कोहरा छाया रहा। करीब 50 मीटर तक की ही दृश्यता रही। दोपहर बारह बजे धूप निकलने के बाद मौसम साफ हुआ। जिससे पहले वाहन चालकों केा कोहरे के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालाकि दोपहर को खिली धूप से सर्दी से निजात मिली। लेकिन शाम को फिर सर्दी ने जकड़ लिया। रात को ओस भी पड़ रही है। मौसम विभाग ने फिलहाल कुछ दिन और तेज सर्दी व कोहरे का अलर्ट घोषित कर रखा है। केप्शन. करौली में सुबह छाया कोहरा। हिण्डौनसिटी.मौसम के बदले मिजाज से क्षेत्र में घना कोहरा छाया। कोहरे के कारण सूर्य पर्व मकर संक्रांति पर सूर्यदेव देरी से चमके। ऐसे में लोगों को अलसुबह पर्व की पूजा के लिए सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। कोहरे की सघनता के चलते वाहनों का संचालन धीमी गति से हुआ। वहीं सर्दी के तेवर तेज होने सडक़ किनारे लोग अलाव तापते नजर आए। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के बाद चार दिन से कोहरे नहीं छा रहा था। वहीं आकाश से बादलों से छंटने से अलसुबह धूप खिलने से लोगों को गलन भरी सर्दी से राहत मिली थी। रविवार तडक़े एक बार कोहरा फिर से लौट आया। शहर से लेकर गांवों तक सघन कोहरा छाने से दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। ऐसे में चालकों को हेड लाइट जला कर वाहनों का संचालन करना पड़ा। कोहरा के कारण सुबह धूप नहीं खिलने सर्दी के तेवर गत दिनों से तेज रहे। हालाकि शहरी क्षेत्र में करीब 10 बजे सूर्यदेव के चमकने से कोहरा छंट गया। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में दोपहर तक कोहरा छाया रहा। हालांकि बाद में दिन भर आसमान साफ रहने से लोग दिनभर धूप में बैठे नजर आए। लेकिन शाम होने के साथ ठंडी हवाओं से सर्दी तेज हो गई। कटकड़. देहात क्षेत्र में कोहरा छाया रहा। जिससे जनजीवन प्रभावित है। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को हैडलाइट जलाकर गुजरना पड़ा। कडाके की सर्दी के कारण लोग ठिठुर गए। कटकड़ , खेड़ा जमालपुर, कुतकपुर आदि जगहों पर लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। फोटो सहित.. कटकड. करौली मार्ग पर घने कोहरे के बीच टिमटिमाती वाहन की हैडलाइट। हिण्डौनसिटी. कोहरेे के बीच सर्द हवाएं चलने पर अलाव तापते लोग।

Hindi News/ Karauli / घने कोहरे से आवागमन प्रभावित, कड़ाके की सर्दी से धूजे लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो