scriptदिन दहाड़े तीन मोटरसाइकिल चुरा ले गए चोर, पुलिस प्रबंधों की पोल उजागर हो गई | The victims have registered their FIR on Friday in Kotwali police stat | Patrika News

दिन दहाड़े तीन मोटरसाइकिल चुरा ले गए चोर, पुलिस प्रबंधों की पोल उजागर हो गई

locationकरौलीPublished: Sep 21, 2018 09:49:09 pm

Submitted by:

vinod sharma

Patrika की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi

to

दिन दहाड़े तीन मोटरसाइकिल चुरा ले गए चोर, पुलिस प्रबंधों की पोल उजागर हो गई

करौली.स्थानीय जिला मुख्यालय के एक ही क्षेत्र से चोर दिन दहाड़े तीन मोटरसाइकिलों को चुरा ले गए। जिससे पुलिस प्रबंधों की पोल खोलकर सामने आ गई। पीडि़तों ने इसकी प्राथमिकी शुक्रवार को कोतवाली थाने में दर्ज करा दी है। कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाबबाग स्थित एलआईसी बैंक के विकास अधिकारी सुमेर सिंह मीना व अभिकर्ता रमेश चंद शर्मा निवासी मण्डावरा ने अपनी मोटरसाइकिल बैंक के दरवाजे पर लगभग एक बजे खड़ी की, जब दोपहर दो बजे बाहर आए तो मोटरसाइकिल गायब मिली। इसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी तथा बाद में प्राथमिकी दर्ज कराई। मोटरसाइकिलों का अभी तक पता नहीं चला है। इधर कोतवाली के थानाधिकारी आध्यात्म गौतम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष की बाइक भी चोरी
इसी प्रकार भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सारस्वत ने स्वयं की मोटरसाइकिल एलआईसी बैंक के सामने सत्यवती बिहार कॉलोनी में बाइक खड़ी कर बातचीत करने लगे गए। इसी दौरान चोर मोटरसाकिल को चुरा ले गए। जिला पुलिस के नियंत्रण कक्ष को सूचना दी तथा प्राथमिकी दर्ज कराई।
जयपुर बनेगा इस गौरवशाली पल का गवाह, 20 हजार बच्चे होंगे शामिल, मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री करेंगी शिरकत
सीसीटीवी फुटेज खोल सकते हैं चोरों का राज
जिस क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी हुई है, वह आबादी क्षेत्र है। इस क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। एलआईसी बैंक के पास होटल, एटीएम तथा चौराहे पर कैमरे लगे होने से पुलिस आसानी से चोरों को पकड़ सकती है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया है, जिसमें उनकी बाइक को चुराकर ले जाते दो युवक साफ दिखाई दे रहे हैं। लेकिन पुलिस ने अभी तक सीसीटीवी फुटेजों की जांच शुरू नहीं की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो