scriptगर्मी चढ़ रही परवान, पेयजल संकट से लोग हो रहे परेशान | गर्मी चढ़ रही परवान, पेयजल संकट से लोग हो रहे परेशान | Patrika News
करौली

गर्मी चढ़ रही परवान, पेयजल संकट से लोग हो रहे परेशान

हिण्डौनसिटी. गर्मी के परवान चढऩे के साथ ही शहर की पुरानी आबादी क्षेत्र के शाहगंज में रोजमर्रा लिए पानी के प्रबंध में लोगों के पसीने छूट रहे है। पेयजल संकट से परेशान लोगों ने गुरुवार को नक्कशक की देवी मंदिर तिराहे रीते बर्तनों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जलदाय विभाग के खिलाफ नारे लगाए।

करौलीApr 25, 2024 / 10:21 pm

Anil dattatrey

गर्मी चढ़ रही परवान, पेयजल संकट से लोग हो रहे परेशान

गर्मी चढ़ रही परवान, पेयजल संकट से लोग हो रहे परेशान

हिण्डौनसिटी. गर्मी के परवान चढऩे के साथ ही शहर की पुरानी आबादी क्षेत्र के शाहगंज में रोजमर्रा लिए पानी के प्रबंध में लोगों के पसीने छूट रहे है। पेयजल संकट से परेशान लोगों ने गुरुवार को नक्कशक की देवी मंदिर तिराहे रीते बर्तनों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जलदाय विभाग के खिलाफ नारे लगाए।

अंजुमन मुस्लिम समाज के अध्यक्ष मिर्जा मुस्ताक अहमद और एम-राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष हबीब शाह के नेतृत्व में चौपड़ा कुआ क्षेत्र की महिलाओं ने नलों से पानी नहीं आने पर रोष जाताया। हसीना बेगम ने बताया कि नम्बर एक स्कूल से लेकर छोटे बाजार तक नलों में कई वर्ष तक पानी नहीं आया है। ऐसे में गली के लोगों ने दूसरे मोहल्लो में पानी भरने जाना पड़ता है।

वहां भी कम प्रेशर से पानी आने से आए दिन रीते बर्तन लेकर निराश लौटना पड़ता है। लोगों ने बताया कि नक्कश की देवी मंदिर से आगे चौराहेे तक तथा कई गलियों में जलापूर्ति के समय नलों से महज हवा ही आती है।

कमोबेश यहीं स्थति कई क्षेत्र की र्कई गलियों की है। ऐसे में हर रोज सुबह सैकड़ों महिला पुरुषों को पानी के लिए भागमभाग करनी पड़ती है। लोगों का आरोप है कि चौपड़ा कुआ क्षेत्र वार्ड 40, 41,42,43 व 44 के क्षेत्र में आता है। क्षेत्र से संबंधित पांच पार्षद होने के बाद भी लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।

टैंकर और कैम्पर से मंगाते पानी


चौपड़ा कुआ क्षेत्र की निवासी अनीता, जैबून, ङ्क्षपटू आदि ने बताया कि बारहों महीने पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को रोजमर्रा के लिए टैंकरों और पीने के लिए आरओ के कैम्पर का पानी खरीदना पड़ रहा है।

नहीं हो रही सुनवाई

लोगों ने बताया कि पेयजल संकट से निजात के लिए वे कई बार प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा चुके हैं। जहां आश्वासन ही मिलता है। लोगों का आरोप है कि मोहल्ले में पाइप लाइन बिछी हुई है। लेकिन पुरानी कचहरी की टंकी से समुचित बाल्व नहीं खोलने चौपड़ा कुआ क्षेत्र तक पानी नहीं आता है।

Home / Karauli / गर्मी चढ़ रही परवान, पेयजल संकट से लोग हो रहे परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो