scriptमाध्यमिक स्कूल चलता पेड़ के नीचे! | Secondary school walks down the tree | Patrika News

माध्यमिक स्कूल चलता पेड़ के नीचे!

locationकरौलीPublished: Jul 21, 2019 10:22:40 pm

Submitted by:

vinod sharma

महाराजपुरा में काफी समय से उच्च प्राथमिक स्कूल एक व हॉल में संचालित था, इसे पांच साल पहले माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नत कर दिया गया। स्कूल को क्रमोन्नत करने के बाद भी भवन की व्यवस्था हुई न जमीन का आवंटन।

Secondary school walks down the tree

माध्यमिक स्कूल चलता पेड़ के नीचे!



करौली. शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में साधन-सुविधाएं उपलब्ध कराने के कितने ही दावे किएजाएं, लेकिन करणपुर डांग क्षेत्र के महाराजपुरा का राजकीय माध्यमिक स्कूल इन दांवों की पोल खोलता है । यह स्कूल पेड़ की छांव के नीचे चलता है। बारिश व गर्मी के मौसम में ठौर बदल-बदलकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई कराई जाती है। शिक्षा अधिकारी स्कूल के भवन के लिए जमीन का आवंटन नहीं करा सके हैं। इससे भवन का निर्माण नहीं हो पाया है।
महाराजपुरा में काफी समय से उच्च प्राथमिक स्कूल एक व हॉल में संचालित था, इसे पांच साल पहले माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नत कर दिया गया। स्कूल को क्रमोन्नत करने के बाद भी भवन की व्यवस्था हुई न जमीन का आवंटन।
प्रार्थना के बाद से ही बदलती रहती जगह
विद्यालय में कक्षा एक से दस तक संचालित है, जिसमें लगभग 2०० विद्यार्थियों का नामांकन है। प्रार्थना के बाद नवीं व दसवीं की कक्षाओं को पेड़ के नीचे बैठा दिया जाता है। प्रथम से आठवीं की कक्षाओं को पेड़ या हॉल की दीवार की छांव के नीचे बैठाकर पढ़ाई करानी पड़ती है। नौ बजे बाद जैसे ही सूरज की तेज किरण बच्चों पर पड़ती है तो उनकी जगह बदल दी जाती है, फिर मध्यान्ह के समय छांव के लिए जगह बदलनी पड़ती है। १२ बजे तेज धूप होने पर सभी को एक कमरे में ठसाठस बैठाया जता है। यह स्थिति रोजाना की है। अध्यापक बताते है कि पढ़ाई का अधिकतर समय स्थान की अदला-बदली में ही निकल जाता है। बारिश के समय स्कूल में अधिक परेशानी होती है। क्योंकि एक मात्र हॉल, जिसकी हालत भी जर्जर है। इस कारण हॉल में पानी टपकता रहता है।
भूमि का आवंटन नहीं हो सका
महाराजपुरा स्कूल में भवन निर्माण के लिएसरकार ने प्रस्ताव मांगे थे। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (अब समसा) के तहत प्रस्ताव मांगे थे। कमरों के निर्माण के लिए बजट भी मंजूर किया था, लेकिन जमीन नहीं होने की वजह से स्कूल में कक्षा-कक्षों का निर्माण नहीं हो सका।
जमीन का अभाव है
जमीन का आवंटन नहीं हुआ है, जिससे स्कूल में कक्षा-कक्षों का निर्माण नहीं हो सका है।
राधेश्याम गुप्ता सहायक अभियंता समसा करौली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो