scriptवोट जरुर दें प्लीज…. लोकतंत्र की मजबूती के लिए हाथ जोडकर कर रहे अनिवार्य मतदान का निवेदन | People are becoming aware with the urge to increase the voting percent | Patrika News
करौली

वोट जरुर दें प्लीज…. लोकतंत्र की मजबूती के लिए हाथ जोडकर कर रहे अनिवार्य मतदान का निवेदन

जिला निर्वाचन अधिकारी पहल पर गत दिवस चौपड़ सर्किल के पास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदाताओं से मतदान की विनम्र अपील कार्यक्रम हुआ। इसमें विद्यालय के शिक्षकों व बीएलओ ने सामूहिक रूप से हाथ जोड़ कर आमजन से मतदान दिवस 19 अप्रेल को अनिवार्य मतदान करने का आग्रह किया।

करौलीApr 10, 2024 / 11:26 am

Anil dattatrey

वोट जरुर दें प्लीज.... लोकतंत्र की मजबूती के लिए हाथ जोडकर कर रहे अनिवार्य मतदान का  निवेदन

वोट जरुर दें प्लीज…. लोकतंत्र की मजबूती के लिए हाथ जोडकर कर रहे अनिवार्य मतदान का निवेदन

हिण्डौनसिटी. निर्वाचन आयोग की ओर से शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के तहत विविध कार्यक्रमों से लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प दिलाया है। अब मतदान तिथि नजदीक आने पर मतदान की विनम्र अपील करने की अभिनव गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी पहल पर गत दिवस चौपड़ सर्किल के पास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदाताओं से मतदान की विनम्र अपील कार्यक्रम हुआ। इसमें विद्यालय के शिक्षकों व बीएलओ ने सामूहिक रूप से हाथ जोड़ कर आमजन से मतदान दिवस 19 अप्रेल को अनिवार्य मतदान करने का आग्रह किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिकाधिक मतदान जरूरी है। उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं व बीएलओ से कहा कि वे शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर लोगों से अनिवार्य मतदान के लिए आग्रह करें।
इस अवसर पर व्याख्याता शारीरिक शिक्षा मुरारी लाल शाक्यवार, व्याख्याता कृष्ण बिहारी पाठक, जगदीश प्रसाद शर्मा, अर्चना गुप्ता, अंजू जैन, प्रीति शर्मा, पारुल जैन, संतराज सैनी, बलराम नाहरवाल, शशिकांत, अमृत लाल मीणा, रामसिंह जाटव, भागीरथ जाटव सहित अनेक कार्मिक उपस्थित रहे।
जागरूकता संदेश की बनाई रंगोलियां
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए रंगोलियां बनाई गई। शिक्षिकाओं ने विविध रंगों से तर्जनी अंगुली पर मतदान की स्याही के निशान का प्रतीक बनाया साथ ही प्राउड ऑफ वोट लिख मतदान आम नागरिक का दायित्व होने का संदेश दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो