scriptपटरी पर झूली ओएचई, डेढ़ घण्टे अप ट्रेक बंद | OHE rocket climbing, one and a half hours off track closed | Patrika News

पटरी पर झूली ओएचई, डेढ़ घण्टे अप ट्रेक बंद

locationकरौलीPublished: Jul 22, 2019 11:07:35 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

OHE rocket climbing, one and a half hours off track closed.Gazipur-Bandra train standing at Shri Mahavirji station.Passengers do not get cold water
श्रीमहावीरजी स्टेशन पर खड़ी रही गाजीपुर-बांद्रा ट्रेनयात्रियों ने ठण्डा पानी नहीं मिलने पर किया हंगामा

hindaun karauli news

पटरी पर झूली ओएचई, डेढ़ घण्टे अप ट्रेक बंद

हिण्डौनसिटी.
खण्डीप-पीलोदा रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार दोपहर ओवर हेड इलैक्ट्रिक (ओएचई) लाइन में तकनीकि खामी आने से अप ट्रेक पर डेढ़ घंटे तक ट्रेनों की निकासी बंद रही। ऐसे में श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही।

श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन मास्टर रामकेश मीना ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खण्डीप व पीलोदा रेलवे स्टेशन के बीच अप ट्रेक पर खम्बा संख्या 1114 /11 के पास अचानक ओएचई लाइन ढीली पड़ नीचे झूल गई। एक ट्रेन चालक द्वारा ओएचई लाइन के असमान्य होने की सूचना पर श्रीमहावीरजी स्टेशन मास्टर ने एहतियात के तौर पर गाजीपुर से बांद्रा जा रही ट्रेन को स्टेशन पर रोक लिया और उच्चाधिकारियों को सूचित किया।
हिण्डौनसिटी रेलवे स्टेशन से टॉवर वैगन ने पहुुंचे टीआरडी विभाग के दल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ओएचई को दुरुस्त किया। इसके बाद अप लाइन पर ट्रेनों को निकाला गया। ओएचई लाइन के मरम्मत ब्लॉक के दौरान दिल्ली की ओर से आने वाली गुड्स ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रोका गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार ओएचई के नीचे झूलने का समय रहते पता चल गया, अन्यथा किसी ट्रेन के इंजन के पेंटोग्राफ में उलझ कर टूट सकती थी। उल्लेखनीय है कि गत दिनों डाउन ट्रेक पर ओएचई लाइन में उलझने से एक ट्रेन के इंजन के दोनों पेंट्रोग्राफ टूट गए। वहीं इंजन से डेढ़ किलोमीटर ओएचई को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

डेढ़ घण्टे से खड़ी रही ट्रेन-
श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर गाजीपुर से चलकर बांद्रा को जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी रेलवे स्टेशन पर 3 बजकर 29 मिनट पर आ गई और पांच बजकर 5 मिनट पर रवाना हो सकी। इस दौरान एक घण्टे 30 मिनट ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इससे अप ट्रैक जाम हो गया। ट्रेन के खड़े रहने से बोगियों में यात्री गर्मी से अकुला गए।

स्टेशन मास्टर कार्यालय में किया हंगामा-
ट्रेन के रुके रहने से यात्री गर्मी और ऊमस से अकुला गए। यात्री प्लेटफार्म पर गला तर करने के लिए ठण्डे पानी के लिए वाटर कूलर तलाशने लगे। एक वाटर कूलर के खराब होने व दूसरे पर भीड़ होने से यात्री गुस्सा गए। यात्री स्टेशन मास्टर कार्यालय में घुस गए और हंंगामा कर दिया। यात्री सुविधाओं की अनदेखी पर स्टेशन मास्टर को खरी खोटी भी सुनाई। यात्रियों को वाटर कूलर के मरम्मत के प्रयासों से अवगत करा शांत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो