scriptगर्मी में बिगड़ा जलापूर्ति का ढर्रा, लोगों ने किया प्रदर्शन | Massive water supply in summer, people performed | Patrika News

गर्मी में बिगड़ा जलापूर्ति का ढर्रा, लोगों ने किया प्रदर्शन

locationकरौलीPublished: May 26, 2019 10:49:04 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Massive water supply in summer, people performed.Not found in the office in the officeकार्यालय में मौके पर नहीं मिले कार्मिक

hindaun karauli news

गर्मी में बिगड़ा जलापूर्ति का ढर्रा, लोगों ने किया प्रदर्शन

श्रीमहावीरजी.
पेयजल किल्लत को लेकर कस्बेवासियों ने रविवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय पर खाली मटका व बर्तनों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। दर्जनों महिला व पुरुषों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जलदाय विभाग से शीघ्र अतिशीघ्र पेयजल आपूर्ति देने की मांग की।

कस्बा निवासी वैद्य विजय कृष्ण शर्मा, तुलसी गोदारा कैलाश सिंघल, पूरन शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों से साजन मार्केट, मोदी कॉलोनी, मंदिर के पीछे वाली गली, सिद्धार्थ कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में पेयजल किल्लत बनी है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी गर्मी में भी पर्याप्त जलापूर्ति नहीं दे रहे हैं। कस्बेवासियों का आरोप है कि विभाग के वाटर टैंक ओवरफ्लो होकर हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है, लेकिन ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिल रहा है। जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा के लिए पानी जुटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में लोगों को 500 से 700 रुपए खर्च कर पानी का टैंकर खरीदने को मजबूर हैं। सुबह ६ बजे जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे। जहां कोई भी कर्मचारी नहीं मिलने पर लोग गुस्सा गए। मौके से उच्च अधिकारियों से भी संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन फोन बंद होने से अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका। इस पर लोगों ने जलदाय विभाग व सरकार के खिलाफ नारे लगा विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन के दौरान जगदीश सोनी, गोपाल शर्मा, राहुल चतुर्वेदी, ईश्वर सिंह, रूप सिंह, उर्मिला गोयल, रेनू गोयल, रेखा गोयल सहित दर्जनों महिला व पुरुष उपस्थित रहे

इनका कहना है
आज से शुरू हो जाएगी जलापूर्ति
विगत दिनों वाटर टैंक सप्लाई की मोटर खराब होने से पेयजल आपूर्ति बाधित रही। सुबह में ही क्षेत्र में पेयजल सप्लाई शुरू हो जाएगी।
गोविद सिंह राजावत, सहायक अभियंता, जनस्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग हिण्डौन सिटी.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो