script

झालावाड़ को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा कोटा

locationकरौलीPublished: Nov 03, 2019 11:09:27 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Kota reached quarterfinals after defeating Jhalawar.Pre-quarterfinal match. Kota University Inter College Cricket Competition
प्री-क्वार्टर फाइनल मैच -कोटा विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता

कोटा विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता

झालावाड़ को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा कोटा

हिण्डौनसिटी. गांव खेडाजमालपुर स्थित सौरभ एजुकेशन कैंपस में चल रही कोटा विश्वविद्यालय की 16 वीं अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को कॉमर्स कॉलेज कोटा की टीम ने राजकीय महाविद्यालय झालावाड़ को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
प्रतियोगिता आयोजन सचिव प्रियकांत बेनीवाल व शारीरिक शिक्षक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि रविवार खेले प्री-क्वार्टर फाइनल में कॉमर्स कॉलेज कोटा की टीम ने पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 16ओवर में 153 रन बनाए। प्रतिद्वंदी राजकीय महाविद्यालय झालावाड़ 120 रन पर सिमट गई। कोटा 33 रन से मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल मेंं पहुंचा।
इसी तरह मैदान नम्बर दो पर राजकीय महाविद्यालय गंगापुरसिटी की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवर में 143 रन बनाए। प्रतिद्वंदी सौरभ टीटी कॉलेज खेडा की टीम 13 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई।
दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल मैच को गंगापुरसिटी ने 33 रन से जीता। इससे पूर्व राजकीय महाविद्यालय बारां ने निर्धारित 16 ओवर में 116 रन का स्कोर बनाया। प्रतिद्वंदी राजस्थान टीटी कॉलेज की टीम केवल 97 रन बना सकी।इस तरह बारां की टीम ने 17 रन से मैच जीत लिया।
आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सूरौठ व राजकीय महाविद्यालय रामगंज मंडी के बीच हुए मैच में सूरौठ की टीम आठ विकेट से विजयी रही। शारीरिक शिक्षा के व्याख्याता मुरारी लाल शाक्यवार ने टॉस करा कर मैच शुरू कराए।
इस दौरान पर्यवेक्षक डां. आशीष कुमार जोरसिया, विश्वविद्यालय कोच अरवान मलिक, चेयरमैन नोमिनी डां. धर्मेन्द्र, सौरभ कैंपस के निदेशक ज्वाला सिंह व शिवकेश मीणा ने खिलाडियों से परिचय लेकर मैचों का विधिवत शुभारंभ कराया। मैचों में शिक्षक अटल भारद्वाज, देशराज सिंह, सतवीर, गोपाल रोत्रवाल, देवीसहाय शर्मा, ओमप्रकाश जाट, भगत सिंह, निर्णायक रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो