scriptमेहंदीपुर बालाजी के वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे भक्त, ट्रस्ट ने वेबसाइट लांच की | karauli | Patrika News
करौली

मेहंदीपुर बालाजी के वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे भक्त, ट्रस्ट ने वेबसाइट लांच की

मेहंदीपुर बालाजी. मेहंदीपुर बालाजी महाराज के श्रद्धालु अब वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे। महंत नरेशपुरी महाराज ने बताया कि बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से एक वेबसाइट लांच की गई है। जिसके जरिए भक्त भक्त बालाजी महाराज के वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे। वहीं आरती भी उतार सकेंगे। पिछले माह 18 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी आए रा’यपाल कलराज मिश्र ने बालाजी मंदिर ट्रस्ट की अधिकृत वेबसाइट का उद्घाटन किया था। वेबसाइट लांचिंग के दौरान रा’यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजौरिया, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवा

करौलीFeb 05, 2024 / 12:07 pm

Jitendra

मेहंदीपुर बालाजी के वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे भक्त, ट्रस्ट ने वेबसाइट लांच की

मेहंदीपुर बालाजी के वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे भक्त, ट्रस्ट ने वेबसाइट लांच की

मेहंदीपुर बालाजी के वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे भक्त, ट्रस्ट ने वेबसाइट लांच की मेहंदीपुर बालाजी. मेहंदीपुर बालाजी महाराज के श्रद्धालु अब वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे। महंत नरेशपुरी महाराज ने बताया कि बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से एक वेबसाइट लांच की गई है। जिसके जरिए भक्त भक्त बालाजी महाराज के वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे। वहीं आरती भी उतार सकेंगे। पिछले माह 18 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी आए रा’यपाल कलराज मिश्र ने बालाजी मंदिर ट्रस्ट की अधिकृत वेबसाइट का उद्घाटन किया था। वेबसाइट लांचिंग के दौरान रा’यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजौरिया, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल मौजूद रहे थे। बालाजी मंदिर ट्रस्ट की आईटी टीम ने बताया कि अधिकृत की गई वेबसाइट ‘एचटीटीपीएस श्रीबालाजी मेहंदीपुर डॉट ओआरजी’ पर आस्थाधाम से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है। साथ ही वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालु अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर अपने आराध्य बालाजी महाराज के वर्चुअल दर्शनों का लाभ ले सकेंगे।

Hindi News/ Karauli / मेहंदीपुर बालाजी के वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे भक्त, ट्रस्ट ने वेबसाइट लांच की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो