script

भवन जर्जर होने से हादसे का रहता अंदेशा

locationकरौलीPublished: Feb 18, 2019 11:54:50 am

टोडाभीम. पुलिस अधिकारियों एवं सरकार की अनदेखी के चलते कस्बे में स्थित पुलिस चौकी का भवन जर्जर वर्षों से जर्जर अवस्था में है। पुलिस चौकी के इस जीर्ण-शीर्ण भवन में बने सरकारी आवासों में आधे दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी रहते हैं, लेकिन आवास जर्जर होने से हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

karauli

टोडाभीम. जर्जर पुलिस चौकी भवन जहां पुलिसकर्मियों के क्वार्टर है।

टोडाभीम. पुलिस अधिकारियों एवं सरकार की अनदेखी के चलते कस्बे में स्थित पुलिस चौकी का भवन जर्जर वर्षों से जर्जर अवस्था में है। पुलिस चौकी के इस जीर्ण-शीर्ण भवन में बने सरकारी आवासों में आधे दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी रहते हैं, लेकिन आवास जर्जर होने से हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
चौकी के इन आवासों की छत से बारिश के दिनों में पानी टपकता है। इनकी दीवारों का प्लास्टर गिरता रहता है। पुलिसकर्मियों को सरकारी आवासों का अभाव होने के कारण पुलिसकर्मियों को इन बदहाल क्वार्टरों में रहना पड़ता है। पुलिस चौकी पर कार्यरत कांस्टेबल व टै्रफिक पुलिसकर्मी इन बदहाल क्वार्टरों में रहने को मजबूर हैं। बारिश के दिनों में इन क्वार्टरों में पानी टपकता रहता है। रिकार्ड भी भीग जाता है।
बारिश के दिनों में पुलिस चौकी परिसर में बारिश का पानी भर जाने से यह टापू का रूप ले लेता है। इस भवन में पूर्व में पुलिस थाना चलता था। थाने का नया भवन बनने के बाद इसमें पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय चल रहा था अब इस बदहाल भवन में कस्बे की पुलिस चौकी संचालित है।
नहीं करवाई मरम्मत
पुलिस थाना नए भवन में शिफ्ट होने के बाद आज तक इन क्वार्टरों की मरम्मत तो दूर रंग-रोगन भी नहीं कराया गया है। क्वार्टरों के पीछे गंदगी व बदबू का आलम है। सफाई नहीं होने से पुलिसकर्मी बदबू से परेशान रहते हैं। जीर्ण-शीर्ण होने से इन भवनों के गिरने की संभावना रहती है। ुदुर्घटनाओं में जब्त वाहन भी यहां पड़े-पड़े कबाड़ हो रहे हैं। क्वार्टरों के पीछे लोग कचरा भी डालते रहते हैं। जिससे पुलिसकर्मियों का यहां ठहरना मुश्किल हो गया है। (निज संवाददाता)

ट्रेंडिंग वीडियो