scriptराजस्थान के वृंदावन में अगस्त माह में त्योहारों की धूम | Festivals in the month of August in Vrindavan of Rajasthan | Patrika News
करौली

राजस्थान के वृंदावन में अगस्त माह में त्योहारों की धूम

झूला उत्सव सहित कई आयोजन

करौलीAug 05, 2023 / 05:48 pm

Amit

राजस्थान के वृंदावन में अगस्त माह  में त्योहारों की धूम

राजस्थान के वृंदावन में अगस्त माह में त्योहारों की धूम,राजस्थान के वृंदावन में अगस्त माह में त्योहारों की धूम,राजस्थान के वृंदावन में अगस्त माह में त्योहारों की धूम

करौली. पुरूषोत्तम माह में शहर में धर्मिक आयोजन जारी है। अगस्त माह में शुभ योगों में तीज-त्योहारों की रहेगी धूम रहेगी।पुरुषोत्तम मास 16 अगस्त तक रहेगा। 17 अगस्त से श्रावण मास प्रारंभ होगा। उधर सूर्य के कर्क राशि में आने के बाद सूर्य का दक्षिणायन होना भी शुरू हो गया है। पुरुषोत्तम मास की पूर्णिमा से ही त्योहार शुरू हो चुके है। यह कार्तिक माह तक चलेंगे। पूरे महीने में ग्रह नक्षत्र और विभिन्न योग का संयोग भी बनेगा। उधर मदन मोहनजी के मंदिर में सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। शुक्रवार को गोविंद देवजी मंदिर में झांकी सजाई गई। मंदिर में रोज शाम को कीर्तन भी किया जा रहा है।
अगस्त में यह खास योग

यह व्रत-त्योहार आएंगे अगस्त में

12 पुरूषोत्तम एकादशी व्रत

13 प्रदोष व्रत

14 सावन सोमवार

15 देव व पितृकार्य अमावस्या

16 स्नानदान श्राद्ध अमावस्या
18 सिंजारा

19 श्रावणी तीज झूला उत्सव

21 नाग पंचमी

22 मंगला गौरी व्रत

23 तुलसी जयंती

25 वर लक्ष्मी व्रत

27 पवित्रा एकादशी

28 सोम प्रदोष व्रत
30 रक्षाबंधन

#Karaulinews

#hindinews

@dharmkarm

Hindi News/ Karauli / राजस्थान के वृंदावन में अगस्त माह में त्योहारों की धूम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो