script५१.७० लाख रुपए का ऋण माफ | 32 certificates handed down to farmers | Patrika News

५१.७० लाख रुपए का ऋण माफ

locationकरौलीPublished: Feb 18, 2019 12:16:24 pm

Submitted by:

Jitendra

मण्डरायल.ञ्च पत्रिका. समीपवर्ती दरगबा ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित देवी मंदिर पर शनिवार को ऋण माफी शिविर आयोजित कर ३२ किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किए गए। शाखा प्रबंधक भागीरथ शर्मा ने बताया कि सहकारी समिति सोसायटी दरगबा के अंतर्गत २२६ पात्र किसानों को ५१.७० लाख रुपए का ऋण माफ किया गया।

karauli

मण्डरायल. दरगबा गांव स्थित मंदिर पर आयोजित ऋण माफी शिविर में प्रमाण पत्र वितरण करते अतिथि।

योजना की दी जानकारी
मण्डरायल.ञ्च पत्रिका. समीपवर्ती दरगबा ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित देवी मंदिर पर शनिवार को ऋण माफी शिविर आयोजित कर ३२ किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किए गए। शाखा प्रबंधक भागीरथ शर्मा ने बताया कि सहकारी समिति सोसायटी दरगबा के अंतर्गत २२६ पात्र किसानों को ५१.७० लाख रुपए का ऋण माफ किया गया। जिसमें से ३२ किसानों को समिति सदस्य लीला देवी व सरपंच महेश जाटव को ऋण माफी प्रमाण पत्र सौंपे। इस दौरान ऋण पर्यवेक्षक अक्षयपाल सिंह, व्यवस्थापक राजेश सिंह, पवन शर्मा, मनोज शर्मा, मुकेश पाल, बैंकिंग सहायक मदनमोहन सिंह मौजूद रहे।
किसानों का ३१.४४ लाख का कर्ज माफ
सूरौठ. ग्राम सेवा सहकारी समिति पर शनिवार को राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना के तहत शिविर लगा। इसमेंं किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र बांटे गए। समिति व्यवस्थापक ने बताया कि शिविर में १३६ कृषको को ३१.४४ लाख रुपए के ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरण। इस दौरान सवाईमाधोपुर केन्द्रीय सहकारी बैक लि. के ऋण पर्यवेक्षक तेजराम सिंह बेनीवाल, समिति अध्यक्ष प्रेमराज मीणा, संचालक सदस्य रूचि गोयल, व व्यवस्थापक विशेष मीणा, उदय सिंह ढिढोरा, गुरुदयाल जाट आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो