scriptलोकसभा चुनाव की तैयारियां हुई तेज, जिला प्रशासन हुआ सक्रिय, मतदेय स्थल बनाने की कवायद शुरू | start preperation of loksabha election 2019 kanpur dehat | Patrika News

लोकसभा चुनाव की तैयारियां हुई तेज, जिला प्रशासन हुआ सक्रिय, मतदेय स्थल बनाने की कवायद शुरू

locationकानपुरPublished: Feb 15, 2019 11:50:05 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

लोकसभा चुनाव के दौरान सभी चारो विधान सभाओं के 1077 मतदान केंद्रों के 1547 मतदेय स्थलों पर वोटिंग की जाएगी।

loksabha

लोकसभा चुनाव की तैयारियां हुई तेज, जिला प्रशासन हुआ सक्रिय, मतदेय स्थल बनाने की कवायद शुरू

कानपुर देहात-लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को सन्निकट देखते हुए तैयारियां हर दिन तेज होती जा रही हैं। चुनाव को लेकर जिले केे जिम्मेदार अपनी तैयारियों मे जुट गये है। बताया जा रहा है कि जनपद कानपुर देहात में लोकसभा चुनाव के दौरान सभी चारो विधान सभाओं के 1077 मतदान केंद्रों के 1547 मतदेय स्थलों पर वोटिंग की जाएगी। फिलहाल उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर जोनल, सेक्टर व मतदान कार्मिकों की डयूटी लगाए जाने को लेकर सीडीओ को ब्योरा भेजा है। हालांकि जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर गम्भीरता से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने पिछले दिनों सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रभारी अधिकारियों में बतौर सहायक के रूप में लगाए गए हैं। अधिकारियों ने चुनाव कार्य में तैयारियां तेज कर दी हैं। मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनरों की डयूटी लगा दी गई है। सीडीओ ने कार्मिकों की डयूटी लगाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केंद्रों व मतदेय स्थलों का ब्योरा मांगा था।
इस पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने उपलब्ध कराया है, जिसके अनुसार अकबरपुर-रनियां, भोगनीपुर, सिकंदरा व रसूलाबाद विधानसभाओं में कुल 1077 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 1547 मतदेय स्थलों पर मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। हालांकि क्षेत्रवार जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं पुलिस विभाग ने बल्नरेबिल एवं क्रिटिकल बूथों का चिन्हांकन शुरू कराया है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से सूचना मिलने के बाद इसे सीडीओ को भेजी जाएगी।
सीडीओ डॉ महेंद्र कुमार राय ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल संपन्न कराने तथा विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए मतदान केंद्रों व मतदेय स्थलों की सूचना मांगी गई थी। उन्होंने बताया कि रसूलाबाद विधानसभा में 377, अकबरपुर-रनियां में 374, सिकन्दरा में 400 एवं भोगनीपुर में 396 मतदेय स्थल बनाये गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो