script

रेलवे अधिकारियों ने बताया हादसे का कारण, कहा – अगर पहले नहीं किया होता ऐसा तो सैकड़ों होती मरने वालो की संख्या

locationकानपुरPublished: Apr 20, 2019 11:21:16 am

– महिला यात्री साधना ने बताया कि वह बी-3 कोच में थी अचानक ट्रेन के डिब्बे पलटने लगे, सभी लोग बोगी में फंस गए
– बोगी की खिड़की को तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया।
– पूर्वा एक्सप्रेस एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 बजे पर रूमा स्टेशन पार हुई और ठीक एक मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई

lucknow

रेलवे अधिकारियों ने बताया हादसे का कारण, कहा – अगर नहीं होता ऐसा तो सैकड़ों होती मरने वालो की संख्या

कानपुर. हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (12303) शुक्रवार रात 12.50 पर कानपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर रूमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन दो हिस्सों में बंटने के बाद बेपटरी हो गई। हादसे के बारे में बताते हुए रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में एलबीएस कोच लगे हुए थे जिसका कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर साधारण कोच लगे होते तो बहुत भयानक हादसा हो जाते क्योंकि ट्रेन की रफ्तार अधिक थी, हादसे में डिब्बे एक के उपर एक चढ़ जाते जिसकी वजह से सैकड़ों मौते हो सकती थीं।

इस वजह से हुई हादसा

हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 बजे पर रूमा स्टेशन पार हुई और ठीक एक मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी, जिससे ये हादसा हुआष हादसे के वक्त ट्रेन के तीन डिब्बे भी पलट गए।

रेलवे ने दुर्घटना के बाद आवश्‍यक इमर्जेंसी नंबर भी जारी किए हैं-

मिर्ज़ापुर- 05442220095
इलाहाबाद(प्रयागराज)- 0532 1072
फतेहपुर – 05180-1072, 05280222025, रेलवे 222436
कानपुर- 0512-1072, 05122323015, 2323016, 2323018
टूंडला- 05612220337, 220338
इटावा- 05688266382, 05688266383
अलीगढ़- 0571240345

यह भी पढ़ें – पूर्वा ट्रेन हादसे के बाद बदले गये इन ट्रेनों के रूट, कैंसिल की गई ये ट्रेनें, यात्री परेशान

यह भी पढ़ें – कानपुर के पास ट्रेन हादसा, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्‍सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 45 यात्री घायल

यह भी पढ़ें – तेज धमाके के साथ दो हिस्सों में बंटी पूर्वा एक्सप्रेस, मच गई चीख पुकार, यात्रियों ने कहा- मौत से हुआ सामना

यह भी पढ़ें – रेलवे की घोर लापरवाही आई सामने, इस वजह से हुआ भीषण ट्रेन हादसा, लोगों के नहीं थम रहे आंसू

यह भी पढ़ें – हादसे के वक्त पूर्वा ट्रेन में सवार थे हजारों से भी अधिक लोग, जारी हुई घायलों की सूची, यूपी-बिहार के लोग ज्यादा

ट्रेंडिंग वीडियो