scriptसामने आई पूर्वा ट्रेन में हुए भयानक हादसे की वजह, जानकर मचा हड़कम्प, लोगों के नहीं थम रहे आंसू | reasion behind poorva train derailed accident in ruma kanpur up | Patrika News

सामने आई पूर्वा ट्रेन में हुए भयानक हादसे की वजह, जानकर मचा हड़कम्प, लोगों के नहीं थम रहे आंसू

locationकानपुरPublished: Apr 20, 2019 09:47:21 am

– महिला यात्री साधना ने बताया कि वह बी-3 कोच में थी अचानक ट्रेन के डिब्बे पलटने लगे, सभी लोग बोगी में फंस गए
– बोगी की खिड़की को तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया।
– पूर्वा एक्सप्रेस एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 बजे पर रूमा स्टेशन पार हुई और ठीक एक मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई

lucknow

कानपुर. हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (12303) शुक्रवार रात 12.50 पर कानपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर रूमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन दो हिस्सों में बंटने के बाद बेपटरी हो गई। मामले प्रयागराज मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी मनीष सिंह ने फोन पर बताया कि पेंट्रीकार समेत 12 बोगियां डिरेल हुयी हैं। जिनमें स्लीपर के दो एस-8,एस-9। ऐसी के बी-1 से बी-5 व ए-1,2 एसएलआर एच ए-1 और पेंट्रीकार शामिल हैं। पूर्वा एक्सप्रेस से अलीगढ़ जा रही महिला यात्री साधना ने बताया कि वह बी-3 कोच में थी अचानक ट्रेन के डिब्बे पलटने लगे, सभी लोग बोगी में फंस गए। बोगी की खिड़की को तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया।

इस वजह से हुई हादसा

हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 बजे पर रूमा स्टेशन पार हुई और ठीक एक मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी, जिससे ये हादसा हुआष हादसे के वक्त ट्रेन के तीन डिब्बे भी पलट गए।

lucknow

रेलवे ने दुर्घटना के बाद आवश्‍यक इमर्जेंसी नंबर भी जारी किए हैं-

मिर्ज़ापुर- 05442220095
इलाहाबाद(प्रयागराज)- 0532 1072
फतेहपुर – 05180-1072, 05280222025, रेलवे 222436
कानपुर- 0512-1072, 05122323015, 2323016, 2323018
टूंडला- 05612220337, 220338
इटावा- 05688266382, 05688266383
अलीगढ़- 0571240345

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो