scriptकिसान और उसके दो बेटे आये हाईटेंशन लाइन की चपेट में, एक की मौत दो की हालत नाजुक | Father and his son are in the grip of the hiatus line | Patrika News

किसान और उसके दो बेटे आये हाईटेंशन लाइन की चपेट में, एक की मौत दो की हालत नाजुक

locationकन्नौजPublished: Sep 15, 2018 12:05:58 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

किसान और उसके दो बेटे आये हाईटेंशन लाइन की चपेट में, एक की मौत दो की हालत नाजुक

news

किसान और उसके दो बेटे आये हाईटेंशन लाइन की चपेट में, एक की मौत दो की हालत नाजुक

कन्नौज. आलू की फसल को बोने के लिए खेत की मेड़बंदी करने के दौरान दो सगे भाई अपने पिता के साथ हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। जिससे वह लोग बुरी तरह से झुलस गए। एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा भाई व पिता गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे पिता पुत्र को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां वह लोग जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया। यहां पहुंचे अधिकारियों ने परिवार को न्याय का भरोसा दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भाई को बचाने दौड़ा भाई

जनपद कन्नौज के सौरिख विकास खंड की ग्राम सभा फूलनपुर के मजरे नगला डडुअन के रहने वाले रामनरेश राजपूत खेत में आलू की फसल को बोने के लिए खेत की मेड़बदी कर रहे थे। इनके साथ बेटे राजेश व नितिन भी खेत में काम कर रहे थे। बड़ा बेटा राजेश खेत की मेड़ पर खड़े बिजली के पोल के पास बरसात में गड्ढा हो जाने से फावड़ा से मिट्टी डाल रहा था। तभी फावड़ा अचानक पोल से टकरा गया। फावड़ा के पोल से टकराते ही वह करंट की चपेट में आने से झुलस गया। भाई की चीख पुकार सुनकर नितिन उसे बचाने के लिए दौड़ा। उसने जैसे ही भाई का हाथ पकड़ कर पोल से हटाने का प्रयास किया वैसे वह भी करंट की चपेट में आने से झुलस गया।
पिता पुत्र को किया गया रेफर

दो बेटों के करंट की चपेट में आने पर पिता बचाने के लिए दौड़ पड़ा। उसके अंगौछे की मदद से नितिन को खींच लिया, लेकिन राजेश ने तब तक दम तोड़ दिया। वहीं इस बीच अपने बेटों को बचाने के प्रयास में पिता भी करंट की चपेट में आ गया और वह भी झुलस गए। घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण दौड़ पड़े। खेत बेहोशी की हालत में झुलसे पड़े नितिन और रामनरेश को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। घटना से घर में कोहराम मच गया। शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
गुस्साये लोगों ने किया रास्ता जाम

कन्नौज में बिजली विभाग की लापरवाही से दो भाई बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गये। जिससे एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं दूसरे की हालत गम्भीर बनी हुई हैं। इस घटना से नाराज होकर आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ नादेमऊ रोड पर जाम लगा दिया। विधुत विभाग की लापरवाही से हुई मौत पर गुस्साए परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए मुआवजे की मांग रखी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अफसरों ने परिजनों को कार्रवाई आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो