scriptअपने साथियों की लाश को छोड़कर भागे थे नक्सली… जवानों ने किया अंतिम संस्कार, मुठभेड़ में हुआ था एनकाउंटर | The Naxalites had fled leaving behind the bodies of their comrades... the soldiers performed the last rites, the encounter had taken place during an encounter | Patrika News
कांकेर

अपने साथियों की लाश को छोड़कर भागे थे नक्सली… जवानों ने किया अंतिम संस्कार, मुठभेड़ में हुआ था एनकाउंटर

Kanker Naxals Terror: बीते दिनों जिले में हुई फोर्स-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए तीन अज्ञात नक्सलियों के शवों का रविवार को शहर की समाजसेवी संस्था जन सहयोग ने अंतिम संस्कार किया।

कांकेरApr 22, 2024 / 03:46 pm

Kanakdurga jha

Naxals Attack: बीते दिनों जिले में हुई फोर्स-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए तीन अज्ञात नक्सलियों के शवों का रविवार को शहर की समाजसेवी संस्था जन सहयोग ने अंतिम संस्कार किया। संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने कहा, हम समाजसेवक हैं। सेवा ही हमारा काम है। इसमें लावारिस लाश की अंत्येष्टि भी शामिल है। लाश नक्सली की हो, तो भी हमें फर्क़ नहीं पड़ता क्योंकि मृत्यु के बाद सारे शव एक जैसे होते हैं। सब की अंत्येष्टि विधि-विधान से होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

प्रेमिका को किसी और के बाहों में देख बॉयफ्रेंड का खौला खून, रॉड से वारकर गमछे से बांधकर घसीटा फिर… लगा दी आग

ऐसा शास्त्र कहते हैं। इस पुण्य कार्य में बल्लू राम यादव, जितेंद्र, प्रताप देव, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक टीके जैन, करण नेताम, शैलेंद्र देहारी, संत कुमार रजक, पप्पू साहू , संजय ठाकुर, प्रवीण गुप्ता आदि ने सहयोग किया। इस दौरान पुलिस विभाग की ओर से डीएसपी मेख लेंद्र सिंह, उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण नामदेव, सहायक उप निरीक्षक चेतन साहू, सालिक राम निषाद, दयानंद कुंजाम, रामेश्वर कुंजाम, छन्नू राम नेगी, ज्ञान सिंह, डोमेश साहू आदि मौजूद रहे।

Home / Kanker / अपने साथियों की लाश को छोड़कर भागे थे नक्सली… जवानों ने किया अंतिम संस्कार, मुठभेड़ में हुआ था एनकाउंटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो