scriptप्रदेश सरकार सभी के इलाज का उठाएगी पूरा खर्च : टीएस सिंहदेव | State Government will take full amount of treatment for all in CG | Patrika News

प्रदेश सरकार सभी के इलाज का उठाएगी पूरा खर्च : टीएस सिंहदेव

locationकांकेरPublished: Mar 01, 2019 03:52:51 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

छत्तीसगढ़ हिन्दुस्तान का पहला राज्य होगा, जहां लोगों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

cg news

प्रदेश सरकार सभी के इलाज का उठाएगी पूरा खर्च : टीएस सिंहदेव

कांकेर. छत्तीसगढ़ हिन्दुस्तान का पहला राज्य होगा, जहां लोगों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। दवा, स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार सभी प्रकार के खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। लोगों को अपने गांव, घर के पास ही प्रारंभिक चिकित्सा उपलब्ध होगी, स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वयं का पैसा खर्च करना न पड़े, इस दिशा में सरकार कार्य कर रही है। 345 नए डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है। सालभर के भीतर 600 डॉक्टर और भर्ती किए जाएंगे। दूरस्थ एवं भौगोलिक रूप से कठिन क्षेत्रों में पदस्थ डॉक्टरों का मानदेय बढ़ाया जाएगा।
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव गुरुवार को चारामा ब्लॉक के ग्राम कोटेला में 95 लाख 35 हजार रुपए की लागत से निर्मित हायर सेकंडरी स्कूल भवन के लोकार्पण अवसर पर यह बात कही। इस अवसर पर 307 लाख 98 हजार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया। नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी निर्माण ग्राम लखनपुरी, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम पलेवा, खरथा, चिनौरी, हाराडुला, तारसगावं, हल्बा, भोथा, गाड़ागौरी, किसनपुरी एवं कांटागांव रिटर्निंग वाल निर्माण कसावाही, स्टॉप डेम निर्माण मयाना व गीतपहर तथा पुलिया निर्माण ग्राम कांटागांव, भोथा एवं बड़ेगौरी शामिल है।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं कांकेर जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेडिय़ा, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज मंडावी एवं अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनूप नाग मौजूद थे। विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि नरवा, गरुवा, घुरुवा के संरक्षण व बाड़ी विकास से ग्रामीण अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी। इससे जल संरक्षण होगा, मवेशियों के लिए बेहतर व्यवस्था होगी, गोबर से जैविक खाद खेती में लाभकारी होगी, बाड़ी के सब्जी-भाजी को लोग स्वयं उपभोग करेंगे।
विक्रय कर आमदनी भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे गांव के 8-10 लोगों को सालभर रोजगार मिलेगा। इस प्रकार छत्तीसगढ़ के 20 हजार गांवों में करीब 2 लाख लोगों को रोजगार मुहैया होगा। सिंहदेव ने कहा कि आने वाले तीन साल के भीतर इस येाजना को राज्य के हर गांव में क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 13 दिसम्बर 2005 के पहले जिनका वनभूमि में कब्जा है। उन्हें वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया जाएगा।
ग्राम कोटेला में मिनीस्टेडियम स्वीकृत करने की घोषणा की। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने हायर सेकंडरी स्कूल भवन के लोकार्पण होने पर लोगों को बधाई दी। भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी ने कहा कि टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में बनाया गया घोषणा पत्र का अक्षरश: पालन किया जा रहा है। अंतागढ विधायक अनूप नाग ने कहा कि किसी समय वे चारामा थाना के थानेदार रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो