scriptओडिसा से मध्यप्रदेश जा रही कार को देख पुलिस को हुआ शक, तलाशी के दौरान मिला ऐसा सामान जिसे देखकर उड़ गए होश | police seiz ganja at kanker chhattisgarh | Patrika News

ओडिसा से मध्यप्रदेश जा रही कार को देख पुलिस को हुआ शक, तलाशी के दौरान मिला ऐसा सामान जिसे देखकर उड़ गए होश

locationकांकेरPublished: Jul 19, 2018 11:21:07 am

Submitted by:

Deepak Sahu

पुलिस को तलाशी के दौरान मिला ये सामान

crime news

ओडिसा से मध्यप्रदेश जा रही कार को देख पुलिस को हुआ शक, तलाशी के दौरान मिला ऐसा सामान जिसे देखकर उड़ गए होश

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस को जांच के दौरान दो कार में गांजा तस्करी करते हुए सात लाख के गांजा सहित पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारामा पुलिस को बुधवार की सुबह मचांदूर नाका में वाहनों की जांच के दौरान दो कार में गांजा तस्करी करते हुए सात लाख के गांजा सहित सात तस्करों को पकडऩे में कामयाबी मिली है।

जानकारी के अनुसार चारामा पुलिस धमतरी की ओर जाने वाले वाहनों की मचान्दूर नाका के पास जांच कर रही थी। इसी दरम्यान सुबह करीब 10.30 बजे मध्य प्रदेश पासिंग की दो कारों को रोककर जांच की तो लाल कलर की कार केयूवी क्रमांक एमपी 04 सीयू 6475 में 8 पैकेट वजन 41 किलो गांजा बरामद किया गया। इस बरामद गांजा की कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है।

crime news

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो