scriptतेंदूपत्ता भुगतान के लिए चार माह से भटक रहे लोग, भड़का आक्रोश | people not get payment from last 4 month of tendu leaf | Patrika News

तेंदूपत्ता भुगतान के लिए चार माह से भटक रहे लोग, भड़का आक्रोश

locationकांकेरPublished: Sep 22, 2018 04:41:01 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

रेंज अधिकारी बैंक को भुगतान के लिए जुलाई में भेजन की बात कही। मामले की गंभीरता लेते हुए रेंज अधिकारी ने बैंक से तत्काल पूरी जानकारी ली।

tendu patta

तेंदूपत्ता भुगतान के लिए चार माह से भटक रहे लोग, भड़का आक्रोश

कांकेर. छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत भेलवापाल के ग्रामीणों को चार माह बाद भी तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि नहीं मिलने पर भापजा नेता धनीराम बारसे के साथ मंगलवार को दोपहर में रेंज कार्यालय पहुंचे। इस संबंध में रेंज अधिकारी को अवगत कराया गया। रेंज अधिकारी बैंक को भुगतान के लिए जुलाई में भेजन की बात कही। मामले की गंभीरता लेते हुए रेंज अधिकारी ने बैंक से तत्काल पूरी जानकारी ली। उसके बाद अचानक दोपहर के बाद खातें में राशि भुगतान का मैसेज हितग्राहियों के पास आया। वही इससे पहले रेंज अधिकारी त्रिपाठी ने कहा कि बैंक को जुलाई में तेंदूपत्ता भुगतान की राशि जाम कर दिया गया था। लेकिन अब तक खाते में राशि जाम नहीं होना बैंक की लापरवाही बताते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया।

ग्रामीण मुचाकी जोगा ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्रहण का पैसा चार माह से नहीं मिला था। उन्होंने बताया कि चार में करीब दस बार से अधिक बैंक के आकर खाता चेक करवाए। लेकिन अब तक पैसा जाम नहीं था। सरपंच मुचाकी हिड़मा ने बताया शिकायत के बाद दोपहर में खातें में पैसा जमा होने का मैसेज आया है। जबकि ग्रामीण कई बार बैंक से खाता चेक करवाए थे। लेकिन पैसे जाम नहीं हुआ था। लापरवाह अधिकारियों के कारण ग्रामीणों को भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा था। प्रबंधक ने बताया कि कुछ खाता धारकों को दिक्कत है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो