scriptयुवाओं ने 137 युनिट रक्तदान किया | Youth donated 137 units | Patrika News
जोधपुर

युवाओं ने 137 युनिट रक्तदान किया

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ब्लड बैंकों में रक्त की पूर्ति होती रहे और जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके, इसके लिए समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन हो रहा है

जोधपुरApr 13, 2021 / 06:49 pm

Rajendra Singh Rathore

युवाओं ने 137 युनिट रक्तदान किया

युवाओं ने 137 युनिट रक्तदान किया

जोधपुर. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ब्लड बैंकों में रक्त की पूर्ति होती रहे और जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके, इसके लिए समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन हो रहा है। शास्त्री नगर ए सेक्टर स्थित श्री विश्वकर्मा पब्लिक सैकंडरी स्कूल व जांगिड़ पंचायत भवन सभागार में कोरोना गाइडलाइंन की पालना करते हुए विश्वकर्मा युवा संघ संस्थान के तत्वाधान में संस्थान के अध्यक्ष कुलदीप जांगिड़ की अध्यक्षता में 10वां विशाल रक्तदान आयोजित हुआ।संस्थान के सचिव पवन जांगिड़ ने बताया कि शिविर में युवाओं और महिलाओं द्वारा 137 युनिट रक्तदान किया गया। जिसमें उम्मेद अस्पताल, एमडीएम अस्पताल और रोटरी ब्लड बैंक की मेडिकल टीम ने रक्त संग्रहण किया। इसके अलावा मेडिकल केंप भी लगाया गया जिसमें डॉ. प्रवेश गौतम, डॉ. बलदेव शर्मा, डॉ. आनंद कुलरियां और डॉ. नितेश जांगिड़ ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाईयां वितरित की। संस्थान के मीडिया प्रभारी पंकज जांगिड़ ने बताया कि इस दौरान बतौर अतिथि राजस्थान एडवोकेट एसोसिएशन अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जगराम बिश्नोई, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी, जेएनवीयू पूर्व अध्यक्ष कुणाल सिंह भाटी, भाजपा पूर्व महामंत्री मुकेश लोढ़ा, भाजपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र जांगिड़, समाजसेवी सत्यनारायण धामु, समाजसेवी मुरली जांगिड़ एवं भोपाल सिंह चारण, चिनेतराम चौधरी, जयवीर चौधरी, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास आयोग जोधपुर अध्यक्ष स्मिता नागल और अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा महिला अध्यक्ष जोधपुर स्नेहलता दम्मीवाल आदि उपस्थित हुए।संस्थान के अध्यक्ष कुलदीप जांगिड़ ने बताया कि सभी रक्तदाताओं का अतिथियों द्वारा संस्थान की ओर से उपहार और प्रशस्ति पत्र प्रदान उत्साहवर्धन किया गया।इस आयोजन में संस्थान के संरक्षक वासुदेव बुढल, वीरेंद्र भाकरेचा, रमेश प्रकाश शर्मा, सुरेश दुगेसर, रविन्द्र जांगिड़, हेमंत मांकड़, भारत जांगिड़, पुष्पेंद्र शर्मा, ईश्वर मांकड़, कैलाश शर्मा, दीपक शर्मा, डॉ. मोहन जांगिड़, विजय जांगिड़ सहित संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहर उत्तम, उपाध्यक्ष रामकिशोर गेपाल, कोषाध्यक्ष उत्तम जांगिड़, सह सचिव मनीष कुलरिया, प्रभारी त्रिलोक कुलरिया, दलपत, राधेश्याम, राहुल, कपिल, शंकर जांगिड़, जगदीश, नरपत जांगिड़, ओम झाला, राजू झाला, रवि जांगिड़ सहित कई जने मौजूद थे।

Hindi News/ Jodhpur / युवाओं ने 137 युनिट रक्तदान किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो