scriptजब जोधपुर सहित पूरे देश में पड़े थे एक समान वोट, 44 प्रतिशत हुआ था मतदान | When there were equal votes in the entire country including Jodhpur, 44 percent voting took place | Patrika News
जोधपुर

जब जोधपुर सहित पूरे देश में पड़े थे एक समान वोट, 44 प्रतिशत हुआ था मतदान

पहले लोकसभा चुनाव में सबसे कम मतदान कोटा-बूंदी सीट पर हुआ। यहां केवल 22.59 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। पहली लोकसभा में सर्वाधिक मतदान केरल के कोट्टयम में हुआ, जहां 80.49 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

जोधपुरApr 20, 2024 / 12:12 pm

Rakesh Mishra

Lok Sabha Election 2024: देश में 18वीं लोकसभा के लिए मतदान प्रक्रिया का पहला चरण शुक्रवार को संपन्न हुआ। पहले चरण में 57.87 फीसदी मतदान हुआ। वहीं देश में 1951-52 में हुए पहली लोकसभा के चुनाव में 44.87 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस समय राजस्थान में जोधपुर सहित 18 लोकसभा सीटें थी। जोधपुर के 44.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया यानी पूरे देश और जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत लगभग समान था, जबकि राजस्थान के संदर्भ में देखें तो उस समय केवल 36.45 प्रतिशत मत पड़े थे।

देश में पहले 68 चरण में डाले गए वोट, इस साल केवल 7

पहली लोकसभा चुनाव में देश में संसाधनों की कमी थी। दूरदराज के इलाकों में मतदान करवाना किसी चुनौती से कम नहीं था। ऐसे में मतदान 25 अक्टूबर 1951 से लेकर फरवरी 1952 तक चला। कुल 68 चरण में मतदान हुआ, जबकि अब काफी सुविधाएं हो गई है। इस साल केवल 7 चरण में 19 अप्रेल से लेकर एक जून तक तक मत डाले जाएंगे।

जोधपुर में 4 लाख से 21 लाख हुए मतदाता

जोधपुर में पहली लोकसभा चुनाव में 4 लाख 2 हजार 871 मतदाता थे। वर्तमान में 21 लाख 32 हजार 713 मतदाता हैं, यानी मतदाताओं की संख्या में 429 प्रतिशत इजाफा हुआ, लेकिन मतदान में उतनी बढ़ोतरी नहीं हुई। पहली लोकसभा में जोधपुर में 44.15 प्रतिशत वोट पड़े थे, जबकि 1996 में वोट प्रतिशत 43 पर आ गया था। 2019 में 68.41 मतदान हुआ जो अब तक का रिकॉर्ड है। चुनाव आयोग को 26 अप्रेल को होने वाले मतदान में यह रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है।

जोधपुर में 17 लोकसभा चुनावों में कितना हुआ मतदान

वर्ष- मतदान प्रतिशत
1952- 44.15
1957- 44.51
1962- 55.14
1967- 60.70
1971- 62.51
1977- 57.72
1980- 54.98
1984- 55.02
1989- 55.39
1991- 47.39
1996- 43.34
1998- 58.86
1999- 47.28
2004- 55.04
2009- 45.23
2014- 62.50
2019- 68.41

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: सीएम भजनलाल ने बैठकों के जरिए साधे जातिगत समीकरण

Home / Jodhpur / जब जोधपुर सहित पूरे देश में पड़े थे एक समान वोट, 44 प्रतिशत हुआ था मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो