scriptवीकेंड कफ्र्यू ने बस स्टैंड पर बढ़ाए यात्री | Weekend curfew increased passengers at bus stand | Patrika News
जोधपुर

वीकेंड कफ्र्यू ने बस स्टैंड पर बढ़ाए यात्री

शाम 6 बजे रोडवेज बस स्टैंड में प्रवेश करने पर यात्रियों की रोज की तुलना में भीड़ अधिक देखने को मिली। दो दिन वीकेंड कफ्र्यू होने से लोग अपने गंतव्य स्थलों की ओर जाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड की टिकट खिडक़ी पर कतार लगाए नजर आए।

जोधपुरApr 16, 2021 / 09:03 pm

Rajendra Singh Rathore

वीकेंड कफ्र्यू ने बस स्टैंड पर बढ़ाए यात्री

वीकेंड कफ्र्यू ने बस स्टैंड पर बढ़ाए यात्री

जोधपुर. शाम 6 बजे रोडवेज बस स्टैंड में प्रवेश करने पर यात्रियों की रोज की तुलना में भीड़ अधिक देखने को मिली। दो दिन वीकेंड कफ्र्यू होने से लोग अपने गंतव्य स्थलों की ओर जाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड की टिकट खिडक़ी पर कतार लगाए नजर आए। ऐसे में एक ओर रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड अधिक थी। वहीं दूसरी ओर रोडवेज प्रशासन की ओर से यात्रियों की ना तो थर्मल स्क्रेनिंग हो रही थी। व बसों को सेनेटाइजर भी नहीं कर रहे थे। बस स्टैंड पर पूछताछ करने पर एक कर्मचारी अपने हाथ में सेनेटाइजर मशीन लेकर आया, तो दूसरी ओर मुख्य गेट पर एक कर्मचारी थर्मल स्क्रेनिंग मशीन लिए खड़ा दिखाई दिया। उनसे पूछने पर बताया कि इतने यात्री आ रहे है। इनकी जांच करना संभव नहीं है। बसों को सेनेटाइजर व यात्रियों की थर्मल स्क्रेनिंग करने की मात्र औपचारिकता निभा रहे थे। करीब आधे घंटे तक बस स्टैंड पर घूमने पर ऐसा लगा की यहां से जाने वाले यात्री अपने साथ संक्रमण को भी लेकर अपने गांव जा रहे हैं। रोडवेज बस स्टैंड पर कोरोना गाइड लाइन की किसी भी प्रकार से पालना नहीं हो रही थी। बसों को बिना सेनेटाइजर किए ही रोडवेज परिचालक यात्रियों को बैठा रहे थे।

Hindi News/ Jodhpur / वीकेंड कफ्र्यू ने बस स्टैंड पर बढ़ाए यात्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो