scriptसामाजिक बदलाव व संविधान की भूमिका पर वेबिनार हुआ | Webinar held on social change and the role of the constitution | Patrika News
जोधपुर

सामाजिक बदलाव व संविधान की भूमिका पर वेबिनार हुआ

वेबिनार का आयोजन हुआ

जोधपुरApr 12, 2021 / 08:10 pm

Rajendra Singh Rathore

सामाजिक बदलाव व संविधान की भूमिका पर वेबिनार हुआ

सामाजिक बदलाव व संविधान की भूमिका पर वेबिनार हुआ

जोधपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के थिंक इंडिया आयाम की ओर से संविधान पर वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय – सामाजिक बदलाव व संविधान की भूमिका रहा। थिंक इंडिया के प्रान्त संयोजक दिव्यांक जाजड़ा ने बताया की वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट की श्रीमती ऐश्वर्या भाटी रही। वेबिनार का संचालन दिविक माथुर ने किया। वेबिनार के लिए पूरे देश भर से 592 छात्रों ने पंजीकरण किया। ऐश्वर्या ने अपने निजी अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए उन्हें कानून के क्षेत्र में आगे बढऩे की प्रेरणा दी। विद्यार्थी परिषद् के प्रान्त संगठन मंत्री पूरण शाहपुरा ने छात्रों को थिंक इंडिया के बारे में बताया।
हेयर ट्रीटमेंट की निशुल्क ट्रेनिंग दी गई

राजश्री ब्यूटी एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष जागृति आसनानी द्वारा प्रोफेशनल हेयर ट्रीटमेंट की निशुल्क ट्रेनिंग दी गई। हेयर टेक्नीशियन हिमांशु सेन एवं जागृति आसनानी द्वारा आर बी ए के सदस्यों को नई तकनीक से हेयर की सभी प्रॉब्लम को ठीक करना सिखाया गया जिससे उनके कार्य का तरीका एडवांस एवं सरल हो । इस प्रशिक्षण से सभी ब्यूटीशियन बहुत ही उत्साहित थी जागृति असनानी ने सबका आभार जताया।
सभी सदस्य: आशुमा गहलोत, सरोज सोनी, जानवी हासवानी, निर्मला टाक, श्रद्धा दाधीच, प्रवीण खीची, साक्षी मंगवानी, हेमलता सोनी, ज्योति भाटी, सुनीता जांगिड़, सूर्या भाटी, पंकज सोलंकी, रोहित, कैलाश इत्यादि मौजूद थे।

Hindi News/ Jodhpur / सामाजिक बदलाव व संविधान की भूमिका पर वेबिनार हुआ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो