scriptviral fever: मौसम का मिजाज बदलते ही फिर बढ़ने लगी मौसमी बीमारियां | viral fever | Patrika News
जोधपुर

viral fever: मौसम का मिजाज बदलते ही फिर बढ़ने लगी मौसमी बीमारियां

सुबह शाम हल्की सर्दी से सरदर्द, बदन दर्द, खांसी-जुकाम और बुखार के मरीज बढ़ने लगे हैं। मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गांधी चिकित्सालय, उम्मेद हॉस्पिटल, पावटा, मंडोर, प्रतापनगर और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड हॉस्पिटल में दिखाने आने वाले मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है।

जोधपुरOct 11, 2023 / 09:23 pm

hanuman galwa

viral fever: मौसम का मिजाज बदलते ही फिर बढ़ने लगी मौसमी बीमारियां

viral fever: मौसम का मिजाज बदलते ही फिर बढ़ने लगी मौसमी बीमारियां

जोधपुर. सुबह शाम हल्की सर्दी से सरदर्द, बदन दर्द, खांसी-जुकाम और बुखार के मरीज बढ़ने लगे हैं। मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गांधी चिकित्सालय, उम्मेद हॉस्पिटल, पावटा, मंडोर, प्रतापनगर और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड हॉस्पिटल में दिखाने आने वाले मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है।
चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार आमतौर पर मौसम में बदलाव से सरदर्द, बदन दर्द, खांसी-जुकाम और बुखार के मामले बढ़ जाते हैं।

अस्पतालों में लंबी कतारें

अस्पतालों में दिखाने आने वालों की लंबी कतारें हैं। जितने लोगों को ओपीडी की पर्ची मिल रही है, उससे कई गुना ज्यादा लोगों को अपनी बारी का इंतजार करते-करते निराश लौटना पड़ रहा है।
——————

एक्सपर्ट ऑपिनियन

तापमान गिरने के साथ ही कई तरह के वायरल इन्फेक्शन एक्टीवेट हो जाते हैं। कमजोर इम्युनिटी वाले इनकी चपेट में आ जाते हैं। बचाव के लिए अपनी इम्युनिटी को मजबूत बनाए रखने के लिए संतुलित आहार पर ध्यान दें। जुकाम की स्थिति में बाहर आते-जाते समय मास्क रखें और भीड़भाड़ से दूर रहें। किसी भी प्रकार के संक्रमण की चपेट में आने पर खुद का भी ध्यान रखें और दूसरों का भी ध्यान रखें, ताकि संक्रमण फैले नहीं।
-डॉ. नरेंद्र सिंह रावत, सीनियर प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज

Home / Jodhpur / viral fever: मौसम का मिजाज बदलते ही फिर बढ़ने लगी मौसमी बीमारियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो