scriptसड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बीएसएफ ने चलाया ‘ये’ अभियान | video: BSF pasted reflectors on vehicles to prevent accidents | Patrika News
जोधपुर

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बीएसएफ ने चलाया ‘ये’ अभियान

चार शहरों में, बीएसएफ की 25 टीमों ने 55 हजार वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

जोधपुरSep 03, 2016 / 07:40 pm

Nidhi Mishra

BSF

BSF

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शनिवार को सीमा सुरक्षा बल राजस्थान सीमान्त की ओर से अभियान के तहत चार शहरों (जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर व श्रीगंगानगर) में 55,500 वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए।


बाबा रामदेव के प्राकट्य दिवस (बीज) के अवसर पर राजस्थान सीमान्त डॉ. बीआर मेघवाल के निर्देशन में बीएसएफ वाइव्ज वेलफेयर एसोसिएशन (बावा) अध्यक्ष डॉ. साधना मेघवाल व पदाधिकारी, सभी सरकारी और समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए। इस अभियान में सीमान्त मुख्यालय राजस्थान जोधपुर व इसके अधीन सभी 04 सेक्टर मुख्यालय (श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर-उत्तर व जैसलमेर-दक्षिण) और 14 बटालियन की 25 टीमों ने सुबह 9 बजे से एक साथ रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य किया।




जोधपुर में सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास ने वाहन पर रिफ्लेक्टर लगाकर अभियान का शुभारम्भ किया। बीएसएफ की ओर से अरणा-झरणा सर्कल, जैसलमेर बाइपास, बडली फ ांटा तिराहा क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान असिस्टेंट एडवोकेट जनरल राजेश पंवार, जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक, अपर पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, सीसुब उप महानिरीक्षक ए के शर्मा, उप महानिरीक्षक रवि गांधी, न्यूरो सर्जन डॉ. नगेन्द्र शर्मा, बालेसर प्रधान बाबू सिंह इंदा समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। 

यहां इतने वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

जोधपुर में- 12,000 वाहन
श्रीगंगानगर – 8,500 वाहन
बीकानेर – 20,000 वाहन
जैसलमेर (उत्तर)-3,000 वाहन
जैसलमेर (दक्षिण)- 12,000 वाहन 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो