scriptसुसाइड नोट लिखकर लिफ्ट नहर में कूदी युवती | The girl committed suicide | Patrika News

सुसाइड नोट लिखकर लिफ्ट नहर में कूदी युवती

locationजोधपुरPublished: Oct 24, 2018 12:00:51 am

Submitted by:

pawan pareek

पीलवा (जोधपुर). क्षेत्र के गुजर रही राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के सियागों का पुलिया आरडी 110 के पास सोसाइड नोट लिखकर नहर में कुदने वाली युवती का मंगलवार शाम तक कोई सुराग नही मिल पाया है।

The girl committed suicide

सुसाइड नोट लिखकर लिफ्ट नहर में कूदी युवती

पीलवा (जोधपुर). क्षेत्र के गुजर रही राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के सियागों का पुलिया आरडी 110 के पास सोसाइड नोट लिखकर नहर में कुदने वाली युवती का मंगलवार शाम तक कोई सुराग नही मिल पाया है।

इन्द्रनगर फतेहसागर निवासी सुमन पुत्री हड़मानाराम विश्रोई (19) मंगलवार प्रात: वहां से गुजर रहे स्थानीय ग्रामीण ने नहर के पुलियें पर चप्पल देखेे तो उसके नीचे एक पत्र था जिसे पढऩे पर सुमन पुत्री हड़मानाराम नाम लिखा गया था जिस पर ग्रामीण ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इस पर ग्रामीण तत्परता से नहर पर पहुंचे व युवती की नहर में तलाश शुरू की।
इसी दौरान ग्रामीणों की सूचना लोहावट थानाधिकारी हरिंसिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और सुसाइड नोट अपने कब्जे में लिया। सुसाइड नोट में युवती ने लिखा कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है इससे आहत होकर मर रही है। इस मामले में परिजनों को परेशान न किया जाए।

नहर में दिनभर ढूंढते रहे ग्रामीण
सियागों के पुलिये से युवती के नहर में कूदने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण नहर के पास एकत्र हो गए। तैराकी टीम अध्यापक राजाराम, भंवरलाल, भजनाराम, भाखरराम, विनोद व जगदीश सुथार ने ढूंढऩे का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव से युवती को ढूंढना मुश्किल होता देख ग्रामीणों की मांग पर फलोदी वृताधिकारी हरफुलसिंह चौधरी ने नहर विभाग के अधिकारियों के सम्पर्क कर पम्प नम्बर 6 से पानी कम करवाया। इससे पानी करीब दो फुट नीचे आया लेकिन शाम तक नहर में युवती का कोई सुराग नही मिला।

वृताधिकारी ने किया मौका मुआयना
दोपहर बाद तक भी नहर में युवती का कोई सुराग नहीं मिलने की सूचना पर फलोदी वृताधिकारी हरफुलसिंह चौधरी व थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे प्रयासों का मौका मुआयना किया तथा ग्रामीणों व परिजनों से पूछताछ की।

नहर में मिली अज्ञात बाइक
युवती को नहर में ढूंढऩे के दौरान राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के आरडी 110 के पास एक बाइक नहर में पहले से गिरी हुई मिली, जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकालकर पुलिस को सुपुर्द किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो