scriptSmuggling : 22 लाख लीटर शराब व 43 हजार किलो मादक पदार्थ जब्त | Patrika News
जोधपुर

Smuggling : 22 लाख लीटर शराब व 43 हजार किलो मादक पदार्थ जब्त

– लोकसभा चुनाव के चलते राज्य में पुलिस की कार्रवाई : अवैध शराब और मादक पदार्थ तस्करों पर नकेल

जोधपुरApr 24, 2024 / 01:01 am

Vikas Choudhary

जब्त मादक पदार्थ। फाइल फोटो।

जोधपुर.

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां विशेष सतर्कता बरत रही है। खासतौर पर मतदाताओं को लुभाने में काम आने वाली शराब की अवैध रूप से बिक्री और मादक पदार्थ सप्लायर निशाने पर हैं। यही वजह है कि राज्य में गत एक मार्च से अब तक 50 दिनों में 22 लाख लीटर शराब ओर 43 हजार किलो मादक पदार्थ जब्त किया गया है।

मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटने की आशंका

आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाइयां कर रही है। चुनावी माहौल में आशंका रहती है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और मादक पदार्थ अफीम व डोडा पोस्त का सेवन करवाया जा सकता है। इसी के तहत शराब की अवैध बिक्री और मादक पदार्थ तस्करों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।
ड्रग्स की खपत का प्रमुख हब है मारवाड़

अफीम, डोडा पोस्त व स्मैक के बाद अब एमडी ड्रग्स युवाओं की नसों में घुल चुकी है। अमूमन प्रतिदिन भारी मात्रा में अफीम व डोडा पोस्त की खेप मारवाड़ पहुंच रही है। गली-मोहल्लों में बहुतायत में स्मैक व एमडी ड्रग्स सप्लायर पनप चुके हैं। युवतियां व महिलाएं तक स्मैक व एमडी ड्रग्स बेचने में लिप्त हैं।
एनसीबी ने जब्त किया 69 किलो मादक पदार्थ

मुख्य निवार्चन अधिकारी की ओर से जारी आंकड़ों को माना जाए तो नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो एनसीबी ने राज्य भर में विभिन्न प्रकार के 69 किलो 330 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। जिसकी कीमत बाजार में 1420 लाख रुपए आंकी गई है।
आंकड़ों की नजर में पुलिस की कार्रवाई

मद…………………………..मात्रा……………………………….कीमत (लाख रुपए में)

अवैध शराब……………….2,286,968 (लीटर)……………….3,079

मादक पदार्थ………………43,382 (किलो)……………………11,497

(नोट : यह आंकड़े मुख्य निवार्चन विभाग से प्राप्त हैं।)

Home / Jodhpur / Smuggling : 22 लाख लीटर शराब व 43 हजार किलो मादक पदार्थ जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो