scriptअंबेडकर को श्रद्वा सुमन अर्पित किए | Shradwa Suman was offered to Ambedkar | Patrika News
जोधपुर

अंबेडकर को श्रद्वा सुमन अर्पित किए

शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की ओर से डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 130वें जन्मदिवस पर बुधवार को नागौरीगेट चौराहे पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा से याद किया।

जोधपुरApr 14, 2021 / 07:52 pm

Rajendra Singh Rathore

अंबेडकर को श्रद्वा सुमन अर्पित किए

अंबेडकर को श्रद्वा सुमन अर्पित किए

जोधपुर. शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की ओर से डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 130वें जन्मदिवस पर बुधवार को नागौरीगेट चौराहे पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा से याद किया। इस मौके महापौर कुंती देवड़ा, उपमहापौर अब्दुल करीब जॉनी, लक्ष्मण परिहार, व छगनलाल सरगरा सहित कई जने मौजूद थे। विश्व हिंदू परिषद की ओर से भारत माता मंदिर में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओ ने पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब को याद किया। अंबेडकर जी के 130 में जन्मोत्सव पर जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ की ओर से अंबेडकर पार्क उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । इस मौके संघ के अध्यक्ष जी.एल. पंवार, जेडी चौहान व पूनमचंद डाबी सहित कई जने मौजूद थे। बाबा रामदेव मंदिर मंडोर समिति की ओर से जन्मोत्सव मनाया गया। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र में सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान के तत्वाधान में दीप प्रज्वलित कर अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनीति विज्ञान के प्रखर विद्वान एवं संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती नागोरी गेट स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। अंबेडकऱ की जयंती पर पी.एस. सी. बैरु में एम.डी. एम. बल्ड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 50 यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके जितेन्द्र कुमार, राकेश व कमलेश सहित कई जने मौजूद थे। सिटीजन सोसायटी फ ॉर एजुकेशन के तत्वावधान में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह मनाया गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टॉफ एसोसिएशन जोधपुर व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अनुसूचित जाति एवं जनजाति सेवा संगठन इकाई के संयुक्त तत्वाधान में डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई । बैंक ऑफ इंडिया के सभी कर्मचारियों ने अंबेडकर की जयंती पर श्रद्वा सुमन अर्पित किए। अंबेडकर जयंती पर जीनगर समाज भीम ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें समाज के युवाओं ने उत्साह से भाग लिया।
‘‘सर्व समाज की भूमिका शांतिपूर्ण प्रदेश के लिए’’ विषय पर वेबीनार आयोजित
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में अम्बेडकर जयंती पर बुधवार को ‘‘सर्व समाज की भूमिका शांतिपूर्ण प्रदेश के लिए’’ विषय पर वेबीनार आयोजित किया गया। वेबीनार में राजीव सेवा केंद्र से जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह एडीएम शहर द्वितीय सत्यवीर यादव राजस्थान जेल विकास बोर्ड की गीता बड़बड़ महिला एवं बाल विकास की योगिता खींची, समाजसेवी साजिद ,डॉ. बाबूलाल सांवरिया, चंद्रप्रकाश व नरेंद्र कुमार खींची सहित कई जने मौजूद थे।
रमेश कुमार भील को मिला अंबेडकर शिक्षा पुरस्कार
समारोह में ओसिया तहसील के खेतासर निवासी रमेश कुमार भील को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2019 में आयोजित 12 वीं कला वर्ग की परीक्षा में अनुसूचित जनजाति वर्ग में 96 प्रतिशत सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर अंबेडकर शिक्षा पुरस्कार वर्ष 2020 प्रदान किया गया।

Hindi News/ Jodhpur / अंबेडकर को श्रद्वा सुमन अर्पित किए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो