scriptराजस्थान के इस क्षेत्र में फिर कटी भूमिगत केबल, हुआ आधा गांव अंधेरे में | Rural Light Problems | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान के इस क्षेत्र में फिर कटी भूमिगत केबल, हुआ आधा गांव अंधेरे में

-दिन भर डिस्कॉम के कर्मचारी ढूंढते रहे, लेकिन नहीं मिला फाल्ट

जोधपुरJun 13, 2018 / 07:33 pm

Abhinav singh Chouhan

Rural Light Problems

राजस्थान के इस क्षेत्र में फिर कटी भूमिगत केबल, हुआ आधा गांव अंधेरे में

बासनी(जोधपुर). पिछले कई महिनों से आगोलाई के ग्रामीणों को बिजली समस्या को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में जब से विद्युत लाइन को भूमिगत किया गया है, तब से दर्जनों बार केबल फाल्ट की समस्या आ चुकी है। कभी 33 केवी लाइन में फाल्ट तो कभी 11 केवी की केबल में फाल्ट आ जाता है। सोमवार को बस स्टैंड पर ठेकेदार की ओर से टेलिफोन की केबल भूमिगत करने के दौरान 11 केवी लाइन में फाल्ट आ गया। जिससे कस्बे के गवारिया का बास, देवासियों का बास, आधा बस स्टैंड क्षेत्र सहित आधे गांव में सोमवार शाम सात बजे से घरों से बिजली गायब है। मंगलवार दिनभर डिस्कॉम के कर्मचारी व कनिष्ठ अभियंता को मशक्कत के बावजूद भी फाल्ट नहीं मिला। कनिष्ठ अभियंता सूरज वर्मा ने बताया कि फाल्ट ढू़ंढने की कोशिश जारी है।

Hindi News/ Jodhpur / राजस्थान के इस क्षेत्र में फिर कटी भूमिगत केबल, हुआ आधा गांव अंधेरे में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो