scriptखुशखबरी: अब प्राइवेट अस्पतालों में भी जन्म-मत्यु पंजीयन, लेकिन ये होगी शर्त | now birth and death registration availability in private hospitals also | Patrika News

खुशखबरी: अब प्राइवेट अस्पतालों में भी जन्म-मत्यु पंजीयन, लेकिन ये होगी शर्त

locationरायपुरPublished: Sep 23, 2016 05:18:00 pm

Submitted by:

Nidhi Mishra

जोधपुर के 16 अस्पतालों में मिलेगी सुविधा

birth certification in private hospital

birth certification in private hospital

निजी अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों का जन्म पंजीयन उसी अस्पताल में हो सकेगा और जन्म का प्रमाण पत्र भी वहीं मिलेगा। अब तक यह सुविधा सरकारी अस्पतालों में ही उपलब्ध थी और निजी अस्पताल में प्रसव करवाने वाले परिजनों को बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम के चक्कर काटने पड़ते थे। अगले महीने से शुरू हो रही इस सुविधा के प्रथम चरण में जोधपुर के गोयल अस्पताल, मेडिसिटी, सत्यम, आर्यन, डऊकिया, सचदेवा, वसुंधरा और कमला नगर अस्पताल को शामिल किया है।
ALSO READ: जोधपुर कृषि विवि ने तैयार की किसानों के लिए दस नई किस्में,कई किलो बढ़ जाएगा उत्पादन

21 दिन तक ही मिलेगा

आर्थिक व सांख्यिकी विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी आशा माथुर ने बताया कि निजी अस्पताल में बच्चे के जन्म अथवा किसी रोगी की मौत होने के 21 दिन के भीतर उसी अस्पताल में प्रमाण पत्र मिल जाएगा। इक्कीस दिन बाद नगर निगम आकर प्रमाण पत्र लेना होगा।
ALSO READ: दलित हूं साहब, दो बेटियां हैं, पत्नी को मालिक भगा ले गया, पुलिस कुछ नहीं कर रही, बस गाली खा रहा हूं

प्राइवेट अस्पताल को दी जाएगी आईडी

जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र को सुलभ बनाने के लिए प्राइवेट अस्पतालों में यह सुविधा शुरू की जा रही है। इसके लिए उन्हें आईडी दी जाएगी जिससे वे ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे।-मोहनलाल पंवार, उप निदेशक, आर्थिक व सांख्यिकी विभाग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो