scriptMisbehavewithpoliceman : मोबाइल ले जाने से टोका तो कांस्टेबल को पकड़कर धक्का-मुक्की की | Patrika News
जोधपुर

Misbehavewithpoliceman : मोबाइल ले जाने से टोका तो कांस्टेबल को पकड़कर धक्का-मुक्की की

– चार गिरफ्तार, बलवा व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज

जोधपुरApr 27, 2024 / 01:06 am

Vikas Choudhary

कांस्टेबल से धक्का मुक्की व अभद्रत व्यवहार के आरोपी।

ग्रामीण के बोरूंदा थानान्तर्गत चौकड़ी गांव में मतदान बूथ में मोबाइल ले जाने से टोकने पर ग्रामीण वीडियो बनाने लगा और मतदान के बहिष्कार की धमकी दी। फिर कुछ ग्रामीणों ने कांस्टेबल को घेरकर पकड़ लिया और धक्का-मुक्की व दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चौकड़ी गांव में दोपहर में सुभाष पुत्र अणदाराम माली मोबाइल के साथ मतदान बूथ में जाने लगा। यह देख जीआरपी जोधपुर के कांस्टेबल भोमाराम ने उसे रोक लिया और मोबाइल अंदर न जाने का आग्रह किया। इस पर सुभाष आवेश में आ गया। उसने मोबाइल निकाला और कांस्टेबल का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। साथ ही चिल्लाकर मतदान के बहिष्कार की धमकियां दी। इस बीच, उसने फोन कर कुछ और लोगों को बुला लिया। सरपंच प्रतिनिधि व अन्य 10-15 ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और कांस्टेबल को घेरकर पकड़ लिया। साथ ही कांस्टेबल से धक्का-मुक्की व दुर्व्यवहार करने लगे। हो-हल्ला व चिल्लाने की आवाज सुन बीएलओ व होमगार्ड भागकर बाहर आए। उन्होंने बीच-बचाव कर कांस्टेबल को छुड़ाया। कांस्टेबल की ओर से बलवा, राजकार्य में बाधा डालने व दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया। तलाश के बाद चौकड़ी खुर्द गांव निवासी देवाराम पुत्र हुकमाराम देवासी, ढगलाराम पुत्र गिरधारीराम जाट, कालूराम पुत्र कूनाराम मेघवाल और सुभाष पुत्र अणदाराम माली को शांति भंग करने व संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया गया।

Home / Jodhpur / Misbehavewithpoliceman : मोबाइल ले जाने से टोका तो कांस्टेबल को पकड़कर धक्का-मुक्की की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो