scriptLok Sabha Election 2024: राजस्थान के इस जिलों में मुस्लिम वोटर्स को लेकर सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े | Lok Sabha Election 2024: 61.26 percent voting in Phalodi assembly | Patrika News
जोधपुर

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के इस जिलों में मुस्लिम वोटर्स को लेकर सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

Lok Sabha Election 2024: फलोदी विधानसभा क्षेत्र के विश्नोई व मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 75 प्रतिशत से अधिक रहा।

जोधपुरApr 27, 2024 / 01:25 pm

Rakesh Mishra

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया के बाद फलोदी विधानसभा पर 61.26 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। फलोदी विधानसभा क्षेत्र के 255 बूथों पर 2 लाख 59 हजार 780 मतदाताओं में से 1 लाख हजार 141 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। विधानसभा में सर्वाधिक मतदान बूथ नम्बर 34 राजकीय उमावि सुरपुरा में हुआ, यहां वोटिंग प्रतिशत 87.99 था। वहीं सबसे कम 41.22 प्रतिशत वोटिंग शहर के बूथ नम्बर 222 राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय (बायां भाग) में हुई। यहां कुल एक हजार 118 मतदाताओं में से 462 मतदाता वोट डालने आए। इसी तरह राजकी उप्रावि डारों की ढाणी रामपुरा में 87.38 प्रतिशत, राजकीय उप्रा विद्यालय लोकायत में 85.33 प्रतिशत, राजकीय उप्रा विद्यालय माडपुरा में 89.99, राउमाविद्यालय दायां भाग कलरा बूथ नम्बर 199 में 80.72 प्रतिशत व राजकीय प्रावि सिन्धियों की ढाणी रामपुरा मोखेरी में 80.72 प्रतिशत मतदान हुआ।

शहर में मत प्रतिशत कम

फलोदी शहर में मत प्रतिशत इस बार कम रहा है। शहर के बूथ नम्बर 228 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दक्षिणी भाग गौशाला में 71.97 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बूथ के अलावा शहर के 33 में से 25 बूथों पर मत प्रतिशत 41 से 59 रहा।

मुस्लिम व विश्नोई समाज के बूथों पर मतदान अच्छा

जानकारों की मानें तो फलोदी विधानसभा क्षेत्र के विश्नोई व मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 75 प्रतिशत से अधिक रहा। 78 से 87 प्रतिशत वाले अधिकतर बूथ मुस्लिम व विश्नोई बहुल क्षेत्र के थे। मुस्लिम बहुल के बूथों पर वोटर्स की संख्या अधिक रही। वहीं बाप शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ पर निर्धारित समय अवधि बीतने के बाद मात्र 1 मिनट देर से मतदान करने पहुंची एक महिला सहित तीन मतदाताओं को निराश लौटना पड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो