scriptबंद कमरे में व्यक्ति को मारना प्रशिक्षु थानेदार को पड़ा भारी, थाने से हटा भेजा लाईन, अब होगी जांच | Jodhpur Police : SI beaten a Man | Patrika News
जोधपुर

बंद कमरे में व्यक्ति को मारना प्रशिक्षु थानेदार को पड़ा भारी, थाने से हटा भेजा लाईन, अब होगी जांच

आरोपी से थाने में मारपीट का आरोप

जोधपुरJun 28, 2018 / 01:22 pm

Jitendra Singh Rathore

Jodhpur,jodhpur news,Jodhpur Hindi news,jodhpur latest news,jodhpur police,jodhpur crime,mandore police,jodhpur crime news,Jodhpur Police Commissionerate,

बंद कमरे में व्यक्ति को मारना प्रशिक्षु थानेदार को पड़ा भारी, थाने से हटा भेजा लाईन, अब होगी जांच

जोधपुर. वीसी की राशि में बकाया छह हजार रुपए को लेकर चल रहे विवाद में एक व्यक्ति को मण्डोर थाने में बुला कर मारपीट करना प्रशिक्षु थानेदार के लिए उस समय भारी पड़ गया। जब क्षेत्रवासियों के थाने पहुंचकर विरोध जताने पर थानेदार को न सिर्फ थाने से हटा कर लाइन बुला लिया गया, बल्कि जांच के आदेश भी दे दिए गए। गोपी का बेरा निवासी अजयसिंह गहलोत ने बताया कि मंगलवार शाम उसे मण्डोर थाने बुलाया गया, जहां पहुंचने पर उप निरीक्षक खेताराम उसे एक कमरे में ले गया। वहां भोमाराम व एक व्यक्ति भी थे। आरोप है कि थानेदार ने उसे थप्पड़ मारा और फिर हेलमेट व बेल्ट से पिटाई की। कमरे में मौजूद भोमाराम का आरोप है कि अजयसिंह वीसी चलाता है। वह भी वीसी का सदस्य था। वीसी पूरी होने पर उसे तीस हजार रुपए दे दिए गए थे। जबकि छह हजार रुपए अभी तक बकाया हैं, जो अजय सिंह नहीं दे रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर अजयसिंह को थाने बुलाया गया था, जहां उसके साथ मारपीट की गई। बाद में उसे छोड़ दिया गया। मारपीट का पता लगने पर बुधवार सुबह मोहल्लेवासी, अजयसिंह और रिश्तेदार थाने पहुंचे व विरोध जताया। बगैर किसी वजह के मारपीट करने वाले थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि भी थाने पहुंचे व नाराजगी जताई। अजय सिंह ने थानाधिकारी प्रदीप शर्मा को थानेदार के खिलाफ लिखित में शिकायत भी दी। इस पर जांच के आदेश दिए गए हैं। खाली कागज पर कराए हस्ताक्षर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने थानेदार को अपने कक्ष में बुला कर मामले की जानकारी ली। तब थानेदार ने मारपीट करना स्वीकार किया। थानाधिकारी ने समझाइश कर मोहल्लेवासियों को शांत किया। फिलहाल इस सम्बन्ध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पीडि़त का आरोप है कि मारपीट के अलावा थानेदार ने दो खाली कागज पर उसके हस्ताक्षर भी कराए। जिसे थानाधिकारी ने थानेदार से अपने कब्जे में लिए हैं। थाने से हटाकर लाइन बुलाया पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमनदीप सिंह कपूर का कहना है कि प्रशिक्षु उप निरीक्षक खेताराम के खिलाफ शिकायत मिलने पर जांच के आदेश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उसे थाने से हटाकर लाइन बुलाया गया है।

Hindi News/ Jodhpur / बंद कमरे में व्यक्ति को मारना प्रशिक्षु थानेदार को पड़ा भारी, थाने से हटा भेजा लाईन, अब होगी जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो